SRH ने पंजाब को रौंदकर CSK की अटकाई सांस, टॉप-4 की रेस में बड़ा उलटफेर, देखिए पॉइंट्स टेबल का हाल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2024 Points Table: SRH ने पंजाब को रौंदकर CSK की अटकाई सांस, टॉप-4 की रेस में बड़ा उलटफेर, देखिए पॉइंट्स टेबल का हाल

IPL 2024 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का कारवां धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। मंगलवार को सीजन का 23वां मुकाबला खेला गया, जिसमें पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का आमना-सामना हुआ। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुआ यह मैच रोमांच से भरपूर रहा। पैट कमिंस एंड कंपनी ने धमाकेदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। वहीं, इस मुकाबले के बाद आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में कुछ खास बदलाव नहीं हुए हैं। 

IPL 2024 Points Table 

  • 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हुई भिड़ंत काफी दिलचस्प रही। दोनों टीमों ने जीत हासिल करने के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। लेकिन अंत में बाजी पैट कमिंस की टीम ने मार ली।
  • हालांकि, मुकाबला जीत जाने के बाद भी हैदराबाद अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में टॉप-3 में नहीं पहुंच सकी है। मगर उसका नेट रन रेट काफी सुधर गया है। वहीं, मुकाबला गंवाकर भी पंजाब किंग्स छठे पायदान पर मौजूद है। एसआरएच के खिलाफ उसने तीसरी हार का सामना किया।
  • जबकि यह हैदराबाद की तीसरी जीत है। आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर राजस्थान रॉयल्स का कब्जा है। दूसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स मौजूद है। अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) के सबसे नीचे दिल्ली कैपिटल्स है।

हैदराबाद की जीत से अटकी चेन्नई की सांस!

  • एक जीत के साथ वह दसवें नंबर पर है। नौवें स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु है। वो भी अब तक एक ही मैच अपने नाम कर सकी है। पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के भी आईपीएल 2024 में हालत काफी खराब है।
  • इसी के साथ बताते हुए चले कि अगर सनराइजर्स हैदराबाद अपना अगला मुकाबला जीत जाती है तो वो पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में चेन्नई सुपर किंग्स से भी आगे निकले जाएगी।

हैदरबाद ने की धमाकेदार जीत दर्ज

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई सनराइजर्स हैदराबाद ने 183 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। इसमें अहम योगदान युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी का रहा। उन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन बनाए।
  • उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 21 रन, अब्दुल समद ने 25 रन, अभिषेक शर्मा ने 16 रन और शाहबाज अहमद ने 14 रन का योगदान दिया। जवाब में पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम ने पावरप्ले में कप्तान शिखर धवन समेत तीन विकेट गंवा दिए।
  • ऐसी शुरुआत के बाद पंजाब किंग्स निर्धारित 20 ओवर में 180 रन ही बना पाई और दो रन से मुकाबला हार गई। हालांकि, अंतिम ओवर में शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने जुझारू पारी खेल टीम को जीत दिलाने के लिए जी-जान लगा दी।

IPL 2024 Points Table में हुए ये फेरबदल 

टीम M W L T अंक NRR
रजस्थान रॉयल्स  4 4 0 0 8 1.120
कोलकता नाइट राइडर्स  4 3 1 0 6 1.528
लखनऊ सुपर जायंट्स  4 3 1 0 6 0.775
चेन्नई सुपर किंग्स  5 3 2 0 6 0.666
सनराइजर्स हैदरबाद  5 3 2 0 6 0.344
पंजाब किंग्स  5 2 3 0 4 -0.196
गुजरात टाइटंस  5 2 3 0 4 -0.797
मुंबई इंडियंस  4 1 3 0 2 -0.704
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु 5 1 4 0 2 -0.843
दिल्ली कैपिटल्स  5 1 4 0 2 -1.370

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

shikhar dhawan PBKS VS SRH IPL 2024 IPL 2024 Points Table