IPL 2024 Points Table
IPL 2024 Points Table

IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जॉयंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों मे 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया. ऐसे में आइए जानते हैं कि LSG vs DC मुकाबला के बाद आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में क्या फेरबदल हुए हैं?

हार के बाद लखनऊ को हुआ नुकसान, दिल्ली ने भरी उड़ान

  • लखनऊ सुपर जॉयंट्स को दिल्ली कैपिटल्स से इस सीजन की दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच मिली हार के बाद लखनऊ की टीम को 2 अकों का नुकसान हुआ है.जबकि दिल्ली कैपिल्स को ने 2 अंकों के साथ अंक तालिका में बढ़त हासिल की है.
  • बता दे कि DC की इस सीजन में यह दूसरी जीत है. लखनऊ को हराने के बाद दिल्ली की टीम 10वें पायदान से 9वें स्थान पर आ गई है. वहीं लखनऊ की टीम  6 अंको के साथ चौथे स्थान मौजूद है.

यह भी पढ़े: IPL 2024 से नहीं होगा चयन, टी20 वर्ल्ड कप के लिए पहले से ही फिक्स है ये 10 नाम, BCCI की इस पोस्ट से खुली पोल!

LSG vs DC: अंक तालिका में हुआ बदलाव

  • दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में शुरूआत काफी निराशाजनक रही है. दिल्ली को शुरूआती 5 मुकाबलों में 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. जिसकी वजह से 10वें पायदान पर बनी हुई थी. लेकिन, दिल्ली कैपिल्स को लखनऊ के खिलाफ मिली जीत के बाद 2 अंको का फायदा हुआ है.
  • दिल्ली 2 अंकों की बढ़त के साथ आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में RCB को पछाड़ कर 4 अकों के साथ 9वें पायदान पर आ गई है. बता दें कि  ऋषभ पंत का एंड कंपनी का प्लेऑफ़ पहुच सकती है. लेकिन, उन्हें अपने आगामी सभी मुकाबले जीतने होंगे. उन्हें शेष 8 मैच में से 7 जीतने होंगे 16 अंकों के साथ भी क्वालिफ़ाई करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
  • वहीं अकं तालिका में राजस्थान की टीम 5 में 4 मै जीतकर टॉप पर बनी हुई है. जबकि केकेआर 3 जीत और 6 अकों के साथ दूसरे पायदान पर है. लखनऊ को दिल्ली से मिली हार के बाद तीसरे पायदान से चौथे स्थान पर खिसक गई है.

कुछ ऐसा है IPL 2024 Points Table का हाल

टीम M W L T N/R अंक NRR
राजस्थान रॉयल्स 5 4 1 0 0 8 0.871
कोलकाता नाइट राइडर्स 4 3 1 0 0 6 1.528
चेन्नई सुपर किंग्स 4 3 2 0 0 6 0.666
लखनऊ सुपर जायंट्स  5 3 2 0 0 6 +0.436
सनराइजर्स हैदराबाद  5 3 2 0 0 6 0.344
गुजरात टाइटंस  6 3 3 0 0 6 -0.637
मुंबई इंडियंस  5 2 3 0 0 4 -0.073
पंजाब किंग्स  5 2 3 0 0 4 -0.196
दिल्ली कैपिटल्स 6 2 4 0 0 2 -0.975
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु  5 1 4 0 0 2 -1.370

यह भी पढ़े: MI vs RCB मैच में देखने को मिली खराब अंपायरिंग, विराट कोहली ने इन 4 फैंसलों पर जताई नाराजगी 

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...