RCB को रौंदकर LSG ने की टॉप-4 में एंट्री, तो गुजरात समेत इन 3 टीमों का नुकसान, देखिए पॉइंट्स टेबल का हाल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2024 Points Table: RCB को रौंदकर LSG ने की टॉप-4 में एंट्री, तो गुजरात समेत इन 3 टीमों का नुकसान

IPL 2024 Points Table: मंगलवार को आईपीएल 2024 का 15वां मुकाबला खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने अपने घर पर लखनऊ सुपर जायंट्स को चुनौती दी। लेकिन एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में फ़ाफ डु प्लेसिस की टीम की हालत बहुत ही खराब नजर आई, जिसके चलते उसको आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में काफी नुकसान हुआ है। वहीं, मैच जीतकर एलएसजी टॉप-4 में पहुंच गई। तो आइए जानते हैं कि RCB vs LSG भिड़ंत के बाद पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में क्या फेरबदल हुए हैं....

IPL 2024 Points Table: लखनऊ की हुई टॉप-4 में एंट्री 

  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ मैच जीत जाने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में चांदी हो गई है। अपने पहले मुकाबले में कड़ी शिकस्त झेलने के बाद टीम ने धमाकेदार वापसी की और प्लेऑफ़ की दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत करने में सफल रही।
  • दरअसल, अब एलएसजी अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। नेट रन रेट अच्छा होने की वजह से लखनऊ ने आईपीएल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस को पछाड़ दिया है।
  • जीटी का पांचवां पायदान पर कब्जा है। वहीं, मुकाबला गंवाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु दो अंक और खराब नेट रन रेट के साथ नौवें नंबर पर काबिज है। बता दें कि आरसीबी के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स भी अब तक एक-एक ही मैच जीत सकी है।
  • जबकि मुंबई इंडियंस अपना खाता खोलने में नाकाम रही है। पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में टॉप-1 पर तीन जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स है। दूसरे पायदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स मौजूद है। तीसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स है।

लखनऊ ने हासिल की शानदार जीत 

  • टॉस जीतकर फ़ाफ डु प्लेसिस ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्विंटन डी कॉक (81) और निकोलस पूरन (40*) की तूफ़ानी पारी की मदद से 182 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।
  • जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। हालांकि, अंत में महिपाल लोमरोर ने 13 गेंदों पर 33 रन जड़कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की।
  • लेकिन उन्हें अन्य किसी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला और आरसीबी ने 28 रन हार झेली। लखनऊ की जीत का अहम कारण मयंक यादव रहें। उन्होंने 4 ओवरों में महज 14 रन खर्च किए और तीन विकेट झटकी।

ऐसी नजर आ रही है IPL 2024 Points Table

टीम
M
W
L
अंक
NRR
राजस्थान रॉयल्स 3 3 0 6 1.249
कोलकाता नाइट राइडर्स 2 2 0 4 1.047
चेन्नई सुपर किंग्स 3 2 1 4 0.976
लखनऊ सुपर जायंट्स 3 2 1 4 0.483
गुजरात टाइटंस 3 2 1 4 -0.738
सनराइज़र्स हैदराबाद 3 1 2 2 0.204
दिल्ली कैपिटल्स 3 1 2 2 -0.016
पंजाब किंग्स 3 1 2 2 -0.337
रॉयल चलेंजर्स बैंगलुरु 4 1 3 2 -0.876
मुंबई इंडियंस 3 0 3 0 -1.423

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli IPL 2024 IPL 2024 Points Table