RCB की कहानी खत्म, तो गुजरात की जीत से बिन खेले फिसल गई ये 2 टीमें, प्लेऑफ़ की रेस अब ये 4 आगे

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2024 Points Table: RCB की कहानी खत्म, तो गुजरात की जीत से बिन खेले फिसल गई ये 2 टीमें, प्लेऑफ़ की रेस अब ये 4 आगे

IPL 2024 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का कारवां अपने आधे पड़ाव को पार कर चुका है। लीग स्टेज के आधे से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का दबदबा देखने को मिला। इस बीच 21 अप्रैल को टूर्नामेंट के दोहरे मुकाबले खेले गए। दोपहर में कोलकाता और बैंगलुरु के बीच भिड़ंत हुई, जबकि रात को पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को चुनौती दी। तो आइए जानते हैं कि आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में क्या फेरबदल हुए और कौन-सी टीम प्लेऑफ़ में जाने की प्रबल दावेदार है?

IPL 2024 Points Table: बैंगलुरु का खत्म हुआ आईपीएल का सफर!

  • दोपहर में ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2024 के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों एक रन से हार झेलनी पड़ी, जिसके चलते वह प्लेऑफ़ की रेस से लगभग बाहर हो गई है।
  • दरअसल, फ़ाफ डु प्लेसिस की टीम टूर्नामेंट में आठ में से एक ही मैच जीत सकी है, जबकि नॉकआउट राउंड में जाने के लिए टीम को अच्छे नेट रेन रेट के साथ कम से कम 16 अंक चाहिए और अब आरसीबी को महज छह मैच खेलने है।
  • ऐसे में अगर वह सभी मैच जीत भी जाती है तो टॉप-4 में जगह बनाना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। बैक टू बैक मुकाबले गंवा देने की वजह से उसका रन रेट बहुत खराब हो गया।
  • दूसरी ओर, मैच जीतने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ़ का टिकट हासिल करने की प्रबल दावेदार है। सात में से पांच मैच मुकाबले अपने नाम कर केकेआर अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में दूसरे पायदान पर विराजमान है।

पंजाब के खिलाफ मैच जीतकर गुजरात ने रखी प्लेऑफ़ में जाने की उम्मीद जिंदा

  • रात को मुल्लांपुर के महाराज यदविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के 17वें सीजन का 37वां मुकाबला खेला, जिसमें उसके हाथ तीन विकेट से जीत लगी। इसी के साथ टीम ने प्लेऑफ़ की रेस में खुद को जिंदा रखा।
  • दरअसल, शुभमन गिल की टीम के खाते में अब आठ अंक हो गए हैं। यानी उसे प्लेऑफ का टिकट पाने के लिए छह में से चार मैच जीतने होंगे। हालांकि, पंजाब किंग्स भी नोकआउट राउंड के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है। यदि वह अपने शेष छह मैचों में से पांच जीत जाती है।
  • इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में टॉप-1 पर मौजूद है। उसके पास 12 अंक मौजूद हैं और टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की करने के लिए उसको महज तीन मैच में जीत चाहिए।
  • अभी उसको आईपीएल 2024 के सात मैच खेलने है। मालूम हो कि सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स भी प्लेऑफ़ की दावेदार हैं।

ऐसी नजर आ रही है IPL 2024 Points Table

पोजीशन  टीम  मैच  जीत  हार  नेट रन रेट  अंक 
1 RR 7 6 1 0.677 12
2 KKR 7 5 2 1.206 10
3 SRH 7 5 2 0.914 10
4 CSK 7 4 3 0.529 8
5 LSG 7 4 3 0.123 8
6 GT 8 4 4 -1.055 8
7 MI 7 3 4 -0.133 6
8 DC 8 3 5 -0.477 6
9 PBKS 8 2 6 -0.292 4
10 RCB 8 1 7 -1.046 2

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli shreyas iyer IPL 2024 IPL 2024 Points Table