CSK की हार बनी RCB-MI के लिए वरदान, तो SRH ने लगाई लंबी छलांग, 18 मैचों के बाद ऐसा है पॉइंट्स टेबल का हाल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2024 Points Table: CSK की हार बनी RCB-MI के लिए वरदान, तो SRH ने लगाई लंबी छलांग, 18 मैचों के बाद ऐसा है पॉइंट्स टेबल का हाल

IPL 2024 Points Table: शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया आईपीएल 2024 का 18वां मुकाबला काफी रोमांचक रहा। पैट कमिंस के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिसके दम पर टीम जीत दर्ज कर सकी। यह मैच जीत जाने के बाद टीम की एंट्री टॉप-5 में हो गई है। दूसरी ओर, मुकाबला गंवाकर भी चेन्नई सुपर किंग्स अपना स्थान बचाने में कामयाब रही। तो आइए जानते हैं कि SRH vs CSK भिड़ंत के बाद आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) के क्या हाल है?

IPL 2024 Points Table में टॉप पर पहुंची SRH

  • चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर लेने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में बड़ा फैसला हुआ। दरअसल, इस भिड़ंत से पहले पैट कमिंस की एसआरएच सातवें स्थान पर मौजूद थी।
  • लेकिन यह मुकाबला जीत जाने की वजह से वह पांचवें स्थान पर चली गई है। इसके अलावा उसका नेट रन रेट भी शानदार हो गया है।

चेन्नई  की हार से खुश बेंगलुरू-मुंबई

  • दूसरी ओर, मुकाबला गंवाकर भी चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे नंबर पर काबिज है।
  • दरअसल, उसका नेट रन रेट लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस से बहुत अच्छा है, जिसके चलते वह तीसरे पायदान की मालकिन है। यही सभी टीमें चौथे, पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर हैं।
  • वहीं, टॉप-1 पर तीन मैच जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का राज है। दूसरे नंबर पर इस समय राजस्थान रॉयल्स का कब्जा है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (8वें स्थान), दिल्ली कैपिटल्स (9वें स्थान) और मुंबई इंडियंस (10वें स्थान) की हालत अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में काफी खराब है।
  • ऐसे में चेन्नई की हार आरसीबी और मुंबई के लिए फिलहाल वरदान बन गई है, क्योंकि अगर सुपर किंग्स अगर आज जीत जाते तो टॉप-4 में अपनी दावेदारी की ओर कदम बढ़ा लेते।
  • ऐसे में उनकी हार ने नीचे की टीमों के लिए रास्ता खोल दिया है.

CSK ने झेली हार

  • टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई चेन्नई सुपर किंग्स शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे की जुझारू पारी की मदद से 166 रन का टारगेट ही सेट कर सकी। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
  • अजिंक्य रहाणे ने 35 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे के बल्ले से 45 रन निकले। जवाबी पारी में सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान एडन मार्करम और सलामी बल्लेबाजी अभिषेक शर्मा ने तहलका मचा दिया।
  • एडन मार्करम 36 गेंदों पर 50 रन जड़कर आउट हुए। वहीं, अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 300+ के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 37 रन बनाने में सफल रहे। इस प्रदर्शन के चलते सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.1 ओवर में ही 166 रन बना दिए और 6 विकेट से जीत दर्ज की।

IPL 2024 Points Table में हुए ये फेरबदल

टीम M W L अंक

NRR

कोलकाता नाइट राइडर्स 3 3 0 6 2.518
राजस्थान रॉयल्स 3 3 0 6 1.249
चेन्नई सुपर किंग्स 4 2 2 4 0.517
लखनऊ सुपर जायंट्स 3 2 1 4 0.483
सनराइजर्स हैदराबाद 4 2 2 4 0.409
पंजाब किंग्स 4 2 2 4 -0.220
गुजरात टाइटंस 4 2 2 4 -0.580
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु 4 1 3 2 -0.876
दिल्ली कैपिटल्स 4 1 3 2 -1.347
मुंबई इंडियंस 3 0 3 0 -1.423

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

MS Dhoni SRH vs CSK IPL 2024 IPL 2024 Points Table