IPL 2024 Points Table: दिल्ली को रौंदकर CSK से आगे निकली SRH, टॉप-4 में मची उथल-पुथल, अब ये टीमें हैं प्लेऑफ़ की रेस में आगे
IPL 2024 Points Table: दिल्ली को रौंदकर CSK से आगे निकली SRH, टॉप-4 में मची उथल-पुथल, अब ये टीमें हैं प्लेऑफ़ की रेस में आगे

IPL 2024 Points Table: 20 अप्रैल को दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 35वां मुकाबला खेला गया। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में हुई यह भिड़ंत काफी दिलचस्प रही। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए आई पैट कमिंस की टीम ने 20 ओवर में 267 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, जवाब में मेजबान टीम दिल्ली 199 रन पर ही ऑलआउट हो गई। इसी के साथ टीम ने सीजन की पांचवीं हार झेली। वहीं, मैच जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में टॉप पर पहुंच गई। 

IPL 2024 Points Table में टॉप पर पहुंची हैदराबाद

  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में टॉप पर पहुंच गई है। मौजूदा संस्करण में पैट कमिंस की टीम ने पांचवीं पारी विजयी परचम लहाराया। दरअसल, SRH अपने पूरे स्थान से दो पायदान ऊपर चली गई है।
  • कोलकाता नाइट राइडर्स को पछाड़कर उसने दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। हालांकि, श्रेयस अय्यर की टीम कोलकाता रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ मुकाबला जीत जाती है तो वो अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में अपना पुराना स्थान वापिस हासिल कर लेगी।
  • दूसरी ओर, मुकाबला गंवाकर दिल्ली कैपिटल्स को सातवें स्थान पर जाना पड़ा। इससे मुंबई इंडियंस को फायदा हुआ। हार्दिक पंड्या एंड कंपनी अब छठे स्थान पर काबिज है। जबकि टॉप-1 पर राजस्थान रॉयल्स का कब्जा है।

DC vs SRH मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मचाया धमाल

  • टॉस जीतकर ऋषभ पंत ने गेंदबाजी करने का फैसला किया, जोकि दिल्ली कैपिटल्स के गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगा दिया।
  • सलामी जोड़ी ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने आईपीएल के सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिए और पावरप्ले में बड़ी साझेदारी की। शुरुआती छह ओवरों में हैदराबाद के लिए उन्होंने बिना किसी नुकसान पर 125 रन बनाए।
  • हालांकि, 6.1 ओवर में कुलदीप यादव ने अभिषेक शर्मा को आउट कर विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। वह 12 गेंदों पर 46 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। ट्रेविस हेड ने 32 गेंदों पर 89 रन का योगदान दिया।
  • अंत में शाहबाज अहमद ने 29 गेंदों पर 59 रन की नाबाद पारी खेल SRH के स्कोर को 266 तक पहुंचाया। जवाब में दिल्ली की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क ने 18 गेंदों पर 65 जड़कर टीम को मैच में जिंदा रखा।
  • लेकिन उनके अलावा किसी भी बल्लेबाजी का बल्ला नहीं चला और दिल्ली कैपिटल्स 199 रन पर ही ढेर हो गई, जिसके चलते उसके हाथ 67 रन से हार लगी।

यहां देखिए IPL 2024 Points Table

पोजीशन  टीम  मैच  जीत  हार  नेट रन रेट  अंक 
1 RR 7 6 1 0.677 12
2 SRH 7 5 2 0.914 10
3 KKR 6 4 2 1.399 8
4 CSK 7 4 3 0.529 8
5 LSG 7 4 3 0.123 8
6 MI 7 3 4 -0.133 6
7 DC 8 3 5 -0.477 6
8 GT 7 3 4 -1.303 6
9 PBKS 7 2 5 -0.251 4
10 RCB 7 1 6 -1.185 2

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां