New Update
IPL 2024 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 9 वां मैच बेहद रोमांचक रहा. मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच आरआर के होम ग्राउंड जयपुर में खेला गया. आखिरी ओवर तक गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा और उसने दिल्ली कैपिटल्स पर 12 रन से जीत हासिल की. राजस्थान की ये लगातार दूसरी जीत है और दिल्ली कैपिटल्स की दूसरी हार. इस मैच के बाद आईपीएल 2024 की अंकतालिका बदल गई आई है उस पर नजर डालते हैं.
IPL 2024 Points Table: अंकतालिका पर नजर
राजस्थान रॉयल्स की इस जीत के बाद अंकतालिका (IPL 2024 Points Table) में बड़ा परिवर्तन हुआ है. आईए उस पर नजर डालते हैं...
- 2 मैच में 2 जीत और बेहतर रन रेट के साथ सीएसके पहले नंबर पर है.
- 2 मैचो में 2 जीत के साथ आरआर दूसरे नंबर पर है.
- 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ एसआरएच तीसरे नंबर पर है.
- 1 मैच में 1 जीत के साथ केकेआर चौथे स्थान पर है.
- 2 मैच में 1 जीत के साथ पंजाब किंग्स 5 वें नंबर पर है.
- आरसीबी 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ छठे नंबर पर है.
- गुजरात टाइटंस 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ 7 वें नंबर पर है.
- 2 मैच में 2 हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स 8 वें नंबर पर है.
- 2 मैच में 2 हार के साथ मुंबई इंडियंस नौंवे नंबर पर है.
- 1 मैच में 1 हार के साथ एलएसजी 10 वें नंबर पर है.
राजस्थान की जीत में चमके रियान पराग
- राजस्थान रॉयल्स को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी थी. आरआर ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 का सम्माजनक स्कोर खड़ा किया था.
- आरआर के स्कोर को यहां तक पहुँचाने में युवा खिलाड़ी रियान पराग का अहम रोल रहा. पराग ने 45 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्के लगाते हुए नाबाद 84 रन की पारी खेली.
- आईपीएल में ये उनका दूसरा अर्धशतक है और सर्वाधिक स्कोर है. पराग के अलावा आर अश्विन ने 29 और ध्रुव जुरेल ने 20 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 के बीच जमकर दिखी रोहित-हार्दिक के बीच गुटबाज़ी, MI में पड़ी फुट के बाद दो गुटों में बटीं मुंबई इंडियंस!
लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहे ऋषभ पंत
- 186 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के टॉप ऑर्डर में डेविड वॉर्नर को छोड़कर कोई नहीं चला.
- वॉर्नर ने 34 गेंदों में 49 रन बनाए. मार्श 12 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट गए. रिकी भुई लगातार दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे.
- दिल्ली को सबसे ज्यादा उम्मीद अपने कप्तान ऋषभ पंत से थी लेकिन वे लगातार दूसरे मैच में भी फ्लॉप रहे. पंत 26 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए.
- उनकी धीमी पारी का असर रन गति पर पड़ा और दिल्ली को आखिरी ओवर में मुश्किल हुई और अंत में 12 रन से हार का सामना करना पड़ा.
- अगर ट्रिस्टन स्टब्स ने 23 गेंदों पर 44 रन नहीं बनाए होते तो दिल्ली 5 विकेट के नुकसान पर 173 नहीं बल्कि 150 के आस पास सिमट गई होती.