IPL 2024 Point Table: पंजाब की जीत से RCB को हुआ तगड़ा फायदा तो CSK समेत इन 3 टीमों की बढ़ी सरदर्दी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2024 Point Table: पंजाब की जीत से RCB को हुआ तगड़ा फायदा तो CSK समेत इन 3 टीमों की बढ़ी सरदर्दी

IPL 2024 Point Table: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 4 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच सीजन का 17 वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया. गुजरात ने पंजाब को जीत के लिए 200 रन का लक्ष्य दिया था. गुजरात ने 7 विकेट के नुकसान पर 19.5 ओवर में ये लक्ष्य हासिल कर लिया.

पंजाब की जीत में शशांक सिंह के नाबाद 61, आशुतोष शर्मा के 31 और प्रभसिमरन सिंह 35 की बड़ी भूमिका रही गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 89 रन की पारी खेली थी. आईए देखते हैं कि इस मैच के बाद अंकतालिका में गुजरात और पंजाब की क्या स्थिति है और अन्य 8 टीमें किस पायदान पर हैं.

IPL 2024: अंक तालिका में पंजाब किंग्स की स्थिति

  • गुजरात टाइटंस को उसी के घर में 3 विकेट से शिकस्त देने के बाद पंजाब किंग्स के 4 मैचों में 4 प्वाइंट हो गए हैं. पंजाब अंक तालिका में 5 वें नंबर पर चली गई है.
  • बता दें कि पंजाब को ये जीत 2 हार के बाद मिली है. इसलिए टूर्नामेंट में प्लेऑफ के लिए अपनी मजबूत संभावना बनाए रखने के लिए ये जीत अहम थी.

IPL 2024: अंक तालिका में गुजरात टाइटंस की स्थिति

  • गुजरात टाइटंस का सीजन का ये चौथा मैच था. इस मैच में हार के बाद गुजरात के 4 मैच में 4 अंक हो गए हैं. अंक तालिका में गुजरात छठे नंबर पर चली गई है.
  • इस हार के साथ उसे एक पायदान का नुकसान हुआ है. बता दें कि अपने होम ग्राउंड में गुजरात की ये पहले हार थी.

IPL 2024 Point Table: सभी 10 टीमों की स्थिति

  • 3 मैच में 3 जीत के साथ केकेआर पहले स्थान पर है.
  • 3 मैच में 3 जीत के साथ आरआर दूसरे स्थान पर है.
  • 3 मैच में 2 जीत के साथ सीएसके तीसरे नंबर पर है.
  • 3 मैच में 2 जीत के साथ एलएसजी चौथे नंबर पर है.
  • 4 मैच में 2 जीत के साथ पंजाब किंग्स 5 वें नंबर पर है.
  • 4 मैच में 2 जीत के साथ गुजरात टाइटंस छठे नंबर पर है.
  • 3 मैच में 1 जीत के साथ एक साथ एसआरएच 7 वें नंबर पर है.
  • 4 मैच में 1 जीत के साथ आरसीबी 8 वें नंबर पर है.
  • 4 मैच में 1 जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स 9 वें स्थान पर है.
  • 3 मैच में 3 हार के साथ मुंबई इंडियंस 10 वें नंबर पर है.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया से बाहर हुए रवींद्र जडेजा, अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने जाएगा यह ऑलराउंडर

gt vs pbks IPL 2024 IPL 2024 Points Table