IPL 2024: शतक के बाद ऑरेंज कैप की रेस में कोसों दूर निकले विराट, तो विकेटों के मामले में चहल ने मारी बाजी, देखिए टॉप-5 का हाल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2024: शतक के बाद ऑरेंज कैप की रेस में कोसों दूर निकले विराट, तो विकेटों के मामले में चहल ने मारी बाजी, देखिए टॉप-5 का हाल

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 19 वां मैच जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी (RR vs RCB) के बीच खेला गया. इस मैच में आरआर ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया. राजस्थान की चौथे मैच में ये चौथी जीत थी जबकि आरसीबी की 5 वें मैच में चौथी हार. इस मैच में दो शतक देखने को मिले.

आरसीबी की तरफ से जहां विराट कोहली (Virat Kohli) ने 113 रन बनाए वहीं आरआर की तरफ से जोस बटलर (Jos Buttler) ने नाबाद 100 रन बनाए. आईपीएल 2024 में शतक का ये पहला मौका था और एक ही मैच में 2 शतक लग गए. आईए जानते हैं कि इस मैच के बाद औरेंज कैप और पर्पल कैप की क्या स्थिति है और अंकतालिका में कौन सी टीम टॉप और ब़ॉटम में है.

IPL 2024: विराट कोहली के पास औरेंज कैप

  • 5 मैचों में 2 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 316 रन बनाकर आरसीबी के विराट कोहली औरेंज कैप होल्डर हैं.
  • 4 मैचों की 4 पारियों में 185 रन बनाकर आरआऱ के रियान पराग दूसरे नंबर पर हैं.
  • 4 मैचों की 4 पारियों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 178 रन बनाकर आरआर के कप्तान संजू सैमसन औरेंज कैप की दौर में तीसरे नंबर पर पहुँच गए हैं.
  • चौथे नंबर पर एसआरएच के हेनरिक क्लासेन हैं. इस खिलाड़ी ने 4 मैचों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 177 रन बनाए हैं.
  • जीटी के कप्तान शुभमन गिल इस लिस्ट में 5 वें नंबर पर हैं. गिल के 4 मैचों में 164 रन हैं.

ये भी पढ़ें- “उससे और रनों की उम्मीद थी लेकिन…”, राजस्थान से हार के बाद भड़के फाफ, करोड़ों के इस खिलाड़ी की लगाई क्लास

IPL 2024: चहल के पास पहुँची पर्पल कैप

  • आईपीएल 2024 में पर्पल कैप युजवेंद्र चहल के पास पहुँच चुकी है. चहल ने 4 मैचों में 8 विकेट लिए हैं.
  • गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा 4 मैचों में 7 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं.
  • सीएसके के मुस्फिजुर रहमान 3 मैचों में 7 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं.
  • एलएसजी के मयंक यादव 2 मैचों में 6 विकेट लेकर चौथे स्थान पर हैं.
  • डीसी के खलील अहमद 4 मैचों में 6 विकेट लेकर 5 वें स्थान पर हैं.

IPL 2024: प्वाइंट टेबल पर एक नजर

  • 4 मैच में 4 जीत के साथ आरआर पहले स्थान पर है.
  • 3 मैच में 3 जीत के साथ केकेआर दूसरे स्थान पर है.
  • 4 मैच में 2 जीत के साथ सीएसके तीसरे स्थान पर है.
  • 3 मैच में 2 जीत के साथ एलएसजी चौथे स्थान पर है.
  • 4 मैच में 2 जीत के साथ एसआरएच 5 वें स्थान पर है.
  • 4 मैच में 2 जीत के साथ पंजाब छठे स्थान पर है.
  • 4 मैच में 2 जीत के साथ गुजरात 7 वें स्थान पर है.
  • 5 मैच में 1 जीत और 4 हार के साथ आरसीबी 8 वें स्थान पर है.
  • 4 मैच में 1 जीत और 3 हार के साथ डीसी नौंवे स्थान पर है.
  • 3 मैच में 3 हार के साथ एमआई 10 वें स्थान पर है.

Note: समान मैच में समान जीत के बावजूद टीमों की रैंक में अंतर उनकी रन रेट की वजह से है. 

ये भी पढ़ें- “मुझे पता था कि…”, विराट के शतक के बावजूद कैसे जीत गया राजस्थान, संजू सैमसन ने बताया मास्टरप्लान

Virat Kohli Sanju Samson jos buttler RR vs RCB IPL 2024