IPL 2024: विराट से ऑरेंज कैप छीनने आए शुभमन, तो पर्पल कैप की दावेदारी में मुंबई के गेंदबाज की एंट्री

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2024: विराट से ऑरेंज कैप छीनने आए शुभमन, तो पर्पल कैप की दावेदारी में मुंबई के गेंदबाज की एंट्री

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 21 वां मैच समाप्त हो गया. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में एलएसजी और जीटी के बीच खेले गए मैच में एलएसजी ने 33 रन से जीत हासिल की. लखनऊ की सीजन के चौथे मैच में ये तीसरी जीत है जबकि गुजरात की 5 वें मैच में ये तीसरी हार थी.

लखनऊ ने सीजन की शुरुआत हार के साथ की थी और जीत के ट्रैक पर दौर रही है जबकि जीत के साथ सीजन की शुरुआत करने वाली गुजरात हार के चंगुल में फंस गई है. आईए इस मैच के बाद औरेंज और पर्पल कैप के साथ ही अंक तालिका पर नजर डालते हैं...

IPL 2024: औरेंज कैप विराट के पास

  • आरसीबी के विराट कोहली 5 मैचों में 2 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 316 रन बनाकर औरेंज कैप होल्डर हैं.
  • जीटी के साई सुदर्शन 5 मैचों में 191 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं.
  • आरआऱ के रियान पराग 4 मैचों की 4 पारियों में 185 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं.
  • जीटी के कप्तान शुभमन गिल 5 मैचों में 183 रन बनाकर चौथे नंबर पर हैं.
  • 4 मैचों में 178 रन बनाकर एलएसजी के निकोलस पूरन 5 वें नंबर पर हैं.

ये भी पढ़ें- “सबने मेरा फिर झुका दिया”, लगातार दूसरी हार के बाद गुजरात के खिलाड़ियों पर भड़के शुभमन गिल, बताया LSG के खिलाफ कहां हुई गलती

IPL 2024: पर्पल कैप चहल के सर पर

  • आरआर के युजवेंद्र चहल 4 मैचों में 8 विकेट लेकर पर्पल कैप होल्डर हैं.
  • डीसी के खलील अहमद 5 मैचों में 7 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं.
  • गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा 5 मैचों में 7 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं.
  • सीएसके के मुस्फिजुर रहमान 3 मैचों में 7 विकेट लेकर चौथे स्थान पर हैं.
  • 4 मैचों में 7 विकेट लेकर एमआई के गेराल्ड कोएट्जी 5 वें स्थान पर हैं.

IPL 2024:  अंकतालिका पर नजर

  • आरआर 4 मैच में 4 जीत के साथ पहले स्थान पर है.
  • केकेआर 3 मैच में 3 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है.
  • एलएसजी 4 मैच में 3 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है.
  • सीएसके 4 मैच में 2 जीत के साथ चौथे स्थान पर है.
  • एसआरएच 4 मैच में 2 जीत के साथ 5 वें स्थान पर है.
  • पंजाब किंग्स 4 मैच में 2 जीत के साथ छठे स्थान पर है.
  • गुजरात 5 मैच में 2 जीत के साथ 7 वें स्थान पर है.
  • एमआई 4 मैच में 1 जीत के साथ 8 वें स्थान पर है.
  • आरसीबी 5 मैच में 1 जीत के साथ 9 वें स्थान पर है.
  • डीसी 5 मैच में 1 जीत के साथ 10 वें स्थान पर है.

ये भी पढ़ें- “शुरु में ही तय था कि…”, 160 से ज्यादा रन कैसे बचा लेती है लखनऊ, केएल राहुल ने गुजरात से जीतकर खोला राज

LSG vs GT IPL 2024