IPL 2024: विराट से ऑरेंज कैप छीनने आए ऋषभ पंत, तो पर्पल कैप की रेस में दिल्ली के इस गेंदबाज की सप्राइज़ एंट्री

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2024: विराट से ऑरेंज कैप छीनने आए ऋषभ पंत, तो पर्पल कैप की रेस में दिल्ली के इस गेंदबाज की सप्राइज़ एंट्री

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का 16 वां मुकाबला विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए केकेआर आईपीएल इतिहास का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 272 बनाया. 273 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स 17.2 ओवर में ही 166 पर सिमट गई और 106 रन के बड़े अंतर से ये मैच हार गई. आईए जानते हैं कि इस मैच के बाद औरेंज कैप और पर्पल कैप किन खिलाड़ियों के पास है और अंकतालिका में कौन सी टीम टॉप और बॉटम में है.

IPL 2024 Orange Cap: औरेंज कैप की रेस में ऋषभ पंत

  • 4 मैचों में 263 रन बनाकर आरसीबी के विराट कोहली शीर्ष स्कोरर हैं और औरेंज कैप भी उन्हीं के पास है.
  • आरआर के रियान पराग दूसरे नंबर पर हैं. 3 मैच में उनके 181 रन हैं.
  • तीसरे नंबर पर एसआरएच हेनरिक क्लासेन हैं. इस खिलाड़ी ने 3 मैचों में 167 रन बनाए हैं.
  • डीसी के कप्तान ऋषभ पंत चौथे नंबर पर आ गए हैं. लगातार 2 अर्धशतक जड़ने वाले पंत के 4 मैचों में 152 रन हो गए हैं.
  • पांचवें नंबर पर डीसी के डेविड वॉर्नर हैं जिनके 4 मैचों में 148 रन हैं.

ये भी पढ़ें- “वो किसी से नहीं डरता”, रसल-नरेन नहीं, बल्कि 18 साल के इस खिलाड़ी के फैन हुए श्रेयस अय्यर, 272 रन जड़ने का दिया श्रेय

IPL 2024 Purple Cap: रहमान के कब्जे में पर्पल कैप

  • 3 मैच में 7 विकेट लेकर सीएसके के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान पर्पल कैप होल्डर हैं.
  • दूसरे स्थान पर एलएसजी के तूफानी गेंदबाज मयंक यादव हैं. मयंक ने 2 मैचों में 6 विकेट लिए हैं. संभवत: अगले मैच में वे पर्पल कैप पा लेंगे.
  • तीसरे नंबर पर आरआर के युजवेंद्र चहल हैं. चहल ने 3 मैचों में 6 विकेट लिए हैं.
  • गुजरात के मोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं. उनके भी 3 मैचों में 6 विकेट हैं.
  • 5 वें नंबर पर डीसी के खलील अहम हैं. खलील ने 4 मैचों में 6 विकेट लिए हैं.

IPL 2024 Point Table- अंकतालिका

  • 3 मैच में 3 जीत के साथ केकेआर पहले स्थान पर है.
  • 3 मैच में 3 जीत के साथ आरआऱ दूसरे स्थान पर है.
  • 3 मैच में 2 जीत के साथ सीएसके तीसरे स्थान पर है.
  • 3 मैच में 2 जीत के साथ एलएसजी चौथे स्थान पर है.
  • 3 मैच में 2 जीत के साथ गुजरात पांचवें स्थान पर है.
  • 3 मैच में 1 जीत के साथ एसआरएच छठे स्थान पर है.
  • 3 मैच में 1 जीत के साथ पंजाब किंग्स 7 वें स्थान पर है.
  • 4 मैच में 1 जीत के साथ आरसीबी 8 वें स्थान पर है.
  • 4 मैच में 1 जीत के साथ डीसी 9 वें स्थान पर है.
  • 3 मैच में 3 हार के साथ मुंबई इंडियंस 10 वें स्थान पर है.

ये भी पढ़ें- “हमारी इतनी पिटाई हुई कि…”, KKR के खिलाफ 272 रन कुटवाने के बाद बौखलाए ऋषभ पंत, इन खिलाड़ियों को ठहराया जिम्मेदार

DC vs KKR IPL 2024