ट्रेविस हेड छीन लेंगे विराट कोहली से ऑरेंज कैप? पर्पल कैप कैप पर पंजाब के इस गेंदबाज का कब्जा, देखिए टॉप-5 लिस्ट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2024 Orange and Purple Cap

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में हर मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए समीरण बदलते हैं. इस मैजिक टॉफी को हासिल करने के लिए खिलाड़ी अपनी एडी चोटी का दम खम लगा रहे हैं. लीग मुकाबलों के बाद नॉकआउट मैच खेल रहे प्लेयर्स तेजी से ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए आगे बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को क्वालीफायर-1 सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच खेला गया.

इस मुकाबले में ट्रेविस हेड को  34 रनों की पारी खेले पर अंक तालिका में फायदा हुआ. जबकि युजवेद्र चहल को इस इस मैच में कोई विकेट नहीं मिला. जिसका उन्हें बड़ा नुकसान झेलना पड़ा. आइए क्वालीफायर-2 के बाद मैच आईपीएल 2024 (IPL 2024 Orange and Purple Cap Update) की पर्पल और ऑरेंज कैप की अंक तालिका में क्या बड़े बदलाव हुए हैं.

विराट से कोई नहीं छीन सकता Orange Cap

विराट कोहली टीम IPL 2024 से बाहर हो चुकी है. लेकिन. उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया है. जिसकी वजह से उनके सर से ऑरेंज कैप छिन पाना किसी भी प्लेयर के लिए आसान नहीं रहने वाला है. कोहली ने 15 मैचों में 741 रन बना लिए हैं और पहले स्थान पर बने हुए हैं.

दूसरे नंबर- पर CSK के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ है. जिन्होंने 14 मैचों में 583 रन बनाए हैं. राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग 567 रनों के साथ तीसरे स्थान पर है. उनके पास अभी एक मैच बाकी है. उनकी कोशिश रहेगी कि फाइनल में ज्यादा से ज्यादान रन बनाकर विराट के करीब पहुचा चाए. चौथे स्थान पर ट्रेविस हेड हैं. जिन्होंने 567 रन बनाए हैं. वहीं पांचवे स्थान साई सुदर्शन है. जिनके खाते में 527 रन है.

1 Virat Kohli 15 15 741 61.75 154.70 62 38
2 Ruturaj Gaikwad 14 14 583 53.00 141.16 58 18
3 Riyan Parag 14 13 567 56.70 151.60 40 33
4 Travis Head 13 13 533 44.42 199.63 61 31
5 Sai Sudharsan 12 12 527 47.91 141.29 48 16

IPL 2024 Purple Cap: शीर्ष पर है हर्षल पटेल, आवेश को हुआ फायदा

  • अब बात करते हैं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों. इस लिस में शीर्श स्थान पर कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल 24 विकेटों के साथ पहले स्थान पर है. उनके पास अभी तक पर्पल कैप बनी हुई है.
  • उनके पास कोई और दूसरा खिलाड़ी नहीं दिख रहा है. हालांकि जसप्रीत बुमराह 20 विकेटों के साथ दूसरे पायदान पर है. लेकिन, फाइनल में वरूण चक्रवर्ती 1 विकेट लेते ही बुमराह से आगे निकल जाएगे. फिलहाल वह 20 विकेट से साथ तीसरे पायदान पर है.
  • टी नटराजन ने क्वालीफायर-2 में 1 विकेट लिया. जिसकी वजह से  उन्हें पर्पल कैप की रेस में जबरदस्त फायदा हुआ है. 15 मैचों में 19 विकेट के साथ चौथे पायदान पर आ गए हैं. 5वें नंबर पर पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह. जिनके खाते में 18 विकेट हैं.
1 Harshal Patel 14 49.0 294 24 19.88 477 - -
2 Jasprit Bumrah 13 51.5 311 20 16.80 336 - 1
3 Varun Chakaravarthy 13 48.0 288 20 19.65 393 - -
4 Arshdeep Singh 14 50.2 302 19 26.58 505 1 -
5 T Natarajan 12 46.2 278 18 23.50 423 1 -
SRH vs RR IPL 2024 IPL 2024 Orange and Purple Cap