इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, जिसका क्रिकेट फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 2024 टी20 विश्व कप से पहले, इस कैश-रिच लीग में दुनिया भर के क्रिकेटर अपने प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. आईपीएल हमेशा से उभरते युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के लिए एक शानदार मंच रहा है. हालांकि, क्रिकेट में खिलाड़ियों का उम्र एक जरूरी फैक्टर है. खिलाड़ी एक सीमित उम्र तक ही खेल सकते हैं, लेकिन कुछ क्रिकेटर्स ने साबित किया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं आईपीएल 2024 में खेलने वाले 10 सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों के बारे में, जो शायद अगले सीजन खेलते न दिखे.
1. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) - 42 साल
आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2023 आईपीएल में रिकॉर्ड पांचवी बार खिताब जीता था. 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही धोनी सीएसके से जुड़े हुए हैं और टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. हालांकि, धोनी अब 42 साल के हो गए हैं, जिन्होंने टीम के लिए दो चैंपियंस लीग सहित कुल सात ट्रॉफियां जीती हैं. धोनी ने 250 मैचों में 135.92 की स्ट्राइक रेट से 5082 रन बनाए हैं. उन्होंने कुल 226 मैचों में टीम की कप्तानी करते हुए 58.84 की जीत प्रतिशत के साथ 133 मैच जीते हैं. आईपीएल 2024 धोनी के लिए आखिरी सीजन हो सकता है.
2. अमित मिश्रा (Amit Mishra) - 41 साल
लखनऊ सुपर जायंट्स के अनुभवी लेग स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा आईपीएल में सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी हैं. मिश्रा 2008 आईपीएल खेल रहे हैं और अपने 16 साल के करियर के दौरान, उन्होंने 161 मैचों में 7.38 की इकोनॉमी रेट से 173 विकेट लिए हैं. अमित मिश्रा को 2023 आईपीएल की नीलामी में 50 लाख रुपये में एलएसजी ने खरीदा था. 2023 सीजन में, उन्होंने सात मैचों में 7.84 की इकोनॉमी रेट से 7 विकेट लेकर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. मिश्रा आईपीएल 2024 में भी गेंद से कमाल करते दिखाई देंगे.
3. फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) - 39 साल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 2024 आईपीएल में भी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. 39 साल के फाफ डू प्लेसिस ने 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने बतौर बल्लेबाज और कप्तान आईपीएल टीमों के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है. 2023 आईपीएल सीजन में, डू प्लेसिस 14 मैचों में 153.68 की शानदार स्ट्राइक रेट से 730 रन के साथ टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने 130 मैचों में 36.9 की औसत और 134.14 के स्ट्राइक रेट से कुल 4133 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 33 अर्धशतक जड़े हैं.
4. रिद्धीमान साहा (Wriddhiman Saha) - 39 साल
गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा की उम्र 39 साल है और वह टीम के सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी हैं. साहा ने अपने आईपीएल करियर में 161 मैच खेले हैं और 24.98 की औसत से 2798 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक सेंचुरी और 13 हाफ सेंचुरी लगाया है.
5. मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) - 39 साल
39 साल के अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को 2024 आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 1.5 करोड़ रुपये खरीदा है. नबी पहले सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और उन्हें टी20 लीग का अच्छा खासा अनुभव है. उन्होंने 17 आईपीएल मैचों में 13 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 4/11 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसके अलावा उन्होंने 17 मैचों में 15 के औसत से 180 रन बनाए हैं.
6. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) - 38 साल
38 साल के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हैं. धवन ने भी 2008 में पहले आईपीएल सीजन में डेब्यू किया था और 2022 आईपीएल सीजन में उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया. धवन आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 217 मैचों में दो शतक और और 50 अर्धशतकों के साथ 6617 रन बनाए हैं.
7. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) - 38 साल
38 वर्षीय दिनेश कार्तिक आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबजों में से एक हैं. 2008 में उन्होंने दिल्ली कैपटिल्स के लिए आईपीएल में पदार्पण किया था और वह फिलहाल रॉयल चैलेंर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं. कार्तिक ने 242 आईपीएल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 25.81 की औसत और 132.71 के स्ट्राइक रेट से 4516 रन बनाए हैं. दिनेश कार्तिक के लिए यह आईपीएल सीजन संभवत: आखिरी हो सकता है.
8. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) - 37 साल
भारतीय अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं. 37 वर्षीय अश्विन राजस्थान की टीम में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने 14 सालों के आईपीएल करियर के दौरान, 197 मैचों में 7.01 की इकोनॉमी रेट से 171 विकेट लिए हैं. 2024 में वह फिर से राजस्थान रॉयल्स के स्पिन विभाग की अगुवाई करते नजर आएंगे.
9. डेविड वॉर्नर (David Warner) - 37 साल
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. 37 साल के वॉर्नर दिल्ली की टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. डेविड वॉर्नर ने 2009 में दिल्ली के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था. हालांकि, 2016 आईपीएल में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जिसमें वह 17 मैचों में 848 रन बनाकर टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. वॉर्नर ने 176 मैचों में 41.54 की औसत और 139.92 के स्ट्राइक रेट से 6397 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने चार शतक और 61 अर्धशतक जड़े हैं.
10. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) - 36 साल
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने 10 सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) का नेतृत्व करते हुए पांच आईपीएल खिताब जीते हैं. रोहित शर्मा 36 साल के हैं और टीम के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी भी हैं. हालांकि, मुंबई फ्रेंचाइजी ने अपने अनुभवी खिलाड़ी को कप्तानी पद से हटा दिया है और वह 2024 सीजन में टीम में एक बल्लेबाज के रूप में खेलते नजर आएंगे. उन्होंने 243 मैचों में 29.58 की औसत और 130.05 के स्ट्राइक रेट से 6211 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक और 42 अर्धशतक लगाए हैं.
ये भी पढ़ें- IPL इतिहास की सबसे बदकिस्मत हैं ये 5 टीमें, जिनके नसीब में नहीं है जीत, 3 तो ट्रॉफी के लिए हैं 17 सालों से भूखी