''कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं होती'', KKR ने MI को 12 साल बाद वानखेड़े में चटाई घूल, तो फैंस ने मुंबई को को सुनाई खरी-खोटी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
MI vs KKR:  केकेआर ने  MI को 12 साल बाद वानखेड़े में चटाई घूल, फैंस ने मुंबई को को सुनाई खरी-खोटी

MI vs KKR: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल 2024 में मुश्किल परिस्थितों का सामना करना पड़ा. MI की टीम 10 मैचों में से सिर्फ 3 मैच जीत सकी. जबकि 7 मैचों में करारी हार का सामना करवा पड़ा. लेकिन, केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच निराशा हाथ लगी. केकेआर ने मुंबई को उन्हीं के गढ़ में 24 रनों से धूल चटा दी. लगातार चौथी और टूर्नामेंट की आठवीं हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस बुरी तरह से भड़क गए और मुंबई को जमकर ट्रोल किया.

 MI vs KKR:  कोलकाता ने मुंबई को घर में दी शिकस्त

  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 51वां मुकाबला मुंबई इडियंस और कोलकाता नाइट राउडर्स (MI vs KKR) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. केकेआर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 1 गेंद शेष रहते हुए 169 रनों पर ढेर हो गई.
  • वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम को शुरूआत कोई खास नहीं रही. 16 रन के स्कोर पर ईशान किशन के रूप में पहला विकेट गिरा. नमन धीर (11) और रोहित शर्मा धीर (11) रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.
  • मुंबई को जीत के लिए 60 गेंदों में 103 रन चाहिए थे. क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और निहाल वढ़ेरा मौजूद थे. निहाल 6 रन की पारी खेलकर चलते बने. सूर्या दूसरे छोर से जमे रहे. उन्होंने 54 रनों की पारी खेली. टीम डेविड ने 24 रन बनाए.

यह भी पढ़े: इस खास प्लानिंग के तहत आखिरी ओवर में बैटिंग करने आते है एमएस धोनी, गौतम गंभीर ने कर दिया चौकाने वाला खुलासा 

सोशल मीडिया पर फैंस ने कुछ ऐसे दिए रिएक्शन

https://twitter.com/rushiii_12/status/1786450511337497026

यह भी पढ़े:  भारत का अगला बुमराह था ये घातक तेज गेंदबाज, लेकिन रोहित की एक जिद ने बर्बाद कर दिया भविष्य! चाहकर भी नहीं मिलेगा ऐसा खिलाड़ी

यह भी पढ़े:  रिंकू सिंह के लिए टीम इंडिया में तबादला करेंगे रोहित शर्मा! जल्द फैंस को देंगे ये बड़ा सरप्राइज, सामने आया ताजा अपडेट

Rohit Sharma Suryakumar Yadav IPL 2024 MI vs KKR 2024