New Update
- आईपीएल 2024 के लिए पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस (IPL 2024 MI Playing XI) अपनी तैयारियों में जुट चुकी है. टीम का कैंप वानखेड़े स्टेडियम में लग चुका है और सभी खिलाड़ी खूब पसीने भी बहा रहे हैं.
- आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च से करने जा रही है, जहां उसका सामना गुजरात टाइटंस से होने वाला है.
- इस बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पंड्या संभालेंगे लेकिन सीज़न का आगाज़ होने से पहले टीम की चिंता बढ़ चुकी है. स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव शुरूआती कुछ मैच से बाहर हो चुके हैं.
- ऐसे में टीम की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव होगा. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अब उनकी जगह इस खिलाड़ी को मौका देंगे. पहले मैच के लिए मुंबई की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है.
IPL 2024 MI Playing XI: ऐसी होगी सलामी जोड़ी
- आईपीएल 2024 में मुंबई के लिए पारी की शुरूआत सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और ईशान किशन करेंगे. दोनों कई सालो से टीम की भूमिका निभाते हुए नज़र आ रहे हैं. पिछले सीज़न में भी दोनों खिलाड़ियों ने मुंबई के लिए खूब रन बनाए थे और टीम के लिए अहम भूमिका निभाई थी.
- रोहित ने अपने आखिरी टी-20 मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक भी जड़ा था, जबकि ईशान किशन ने अपनी आखिरी टी-20 सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 अर्धशतक भी जमाया था.
- ऐसे में कप्तान हार्दिक पंड्या सलामी जोड़ी में कोई भी बदलाव नहीं करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: इन 2 शख्स की वजह से आज आपस में लड़ रहे हैं रोहित-हार्दिक, इन्हीं की भड़काई हुई है पूरी आग
IPL 2024 MI Playing XI: मध्यक्रम में होगा बड़ा बदलाव
- अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस (IPL 2024 MI Playing XI)को सूर्यकुमार यादव की कमी खलेगी. सूर्या चोट के कारण शुरुआती कुछ मैचों के लिए बाहर हो चुके हैं.
- उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में चोट लग गई थी और तब से वे क्रिकेट के एक्शन से दूर चल रहे हैं.
- ऐसे मे कप्तान हार्दिक पंड्या उनकी जगह पर साउथ अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस को शामिल कर सकते हैं. तीन नंबर तिलक वर्मा को खेलने की आशंका है, जिन्होंने अपने बल्ले से पिछले सीज़न कमाल का प्रदर्शन किया था.
- तिलक ने पिछले सीज़न 11 मैच खेलते हुए 42.88 की शानदार औसत के साथ 343 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल हैं.
- इसके अलावा नंबर 4 पर सूर्या की जगह डेवाल्ड ब्रेविस को शामिल किया जा सकता है. नंबर पांच पर टिम डेविड मोर्च संभाल सकते हैं. टिम डेविड का हालिया प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा है. उन्होंने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ में कमाल का प्रदर्शन किया था.
- उन्होंने पहले मैच में 31 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. इसके अलावा नंबर 6 पर हार्दिक पंड्या को मौका मिलने की उम्मीद है. वे अपनी गेंदबाज़ी के साथ बल्लेबाज़ में भी माहिर हैं और आखिरी समय पर आकर टीम के लिए बड़ी बड़ी हिट्स खेल सकते हैं.
ऐसा हो सकता है गेंदबाज़ी विभाग
- गेंदबाज़ी विभाग की बात करें तो पियूष चावला को हार्दिक पंड्या मौका दे सकते हैं. पियूष ने पिछले सीज़न भी अपनी गेंदबाज़ी से खासा प्रभावित किया था.
- उन्होंने 16 मैच में 22 विकेट अपने नाम किया था और खास बात ये रही कि उन्होंने अपने स्पेल को दौरान लगभग सभी मैच में किफायती गेंदबाज़ी की थी.
- उन्होंने 8.11 की इकोनमी रेट के साथ रन खर्च किए थे. इसके अलावा स्पिन गेंदबाज़ी विभाग की बात करें तो मोहम्मद नबी मोर्चा संभाल सकते हैं.
- नबी को आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस (IPL 2024 MI Playing XI) ने मिनी ऑक्शन में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. उन्हें 1.5 करोड़ रुपये खर्च कर मुंबई ने अपने खेमें में शामिल किया था. वहीं तेज़ गेंदबाज़ी विभाग के रूप में ग्रेलाड कोएत्ज़ी को शामिल किया जा सकता है. कोएत्ज़ी ने हाल ही में विश्व कप 2023 में खासा प्रदर्शन किया था और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था.
- इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में जसप्रीत बुमराह भी शामिल होंगे,जो पिछले साल आईपीएल में चोट के कारण भाग नहीं ले सके थे. बुमराह शानादार फॉर्मे में हैं.
- उन्होंने विश्व कप 2023 के बाद साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में शानदार गेंदबाज़ी की थी.
- वहीं आकाश मधवाल को भी अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने भी पिछले सीज़न खेले गए 8 मैच में 14 विकेट अपने नाम किया था.
पहले मैच के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद नबी, पियूष चावला, ग्रेलाड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह और आकाश मधवाल
ये भी पढ़ें: 24 साल की उम्र में सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर बनकर रह गया है ये भारतीय खिलाड़ी, मैदान पर दौड़ता है कछुए की चाल