New Update
LSG vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 34वां मुकाबला लखनऊ सुपर जॉयंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच होगा. यह मैच 19 अप्रैल को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
लखनऊ की टीम को अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली और कोलकाता से हार का सामना करना पड़ा था. कप्तान केएल राहुल उस इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगे. लेकिन, शानदार फॉर्म में चल रही चेन्नई के सामने राह आसन नहीं होगी. आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? कहीं बारिश तो इस मुकाबले का मचा किरकिरा कर देगी.
लखनऊ की का कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
- शुक्रवार को लखनऊ सुपर जॉयंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) की टीम लखनऊ के मैदान पर आमने-सामने होगी. फैंस को दोनों टीमों के बीच एक मजेदार मैच देखने को मिल सकता है.
- क्रिकेट प्रेमी बिना किसी अड़चन के दोनों पारियों का आनंद उठा सकते हैं. क्योंकि, मौसम बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है. मौसम को लेकर फैंस को घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
- मौसम विभाग के पूर्वानुमान बारिश होने की संभावनाए ना (शून्य फीसद) के बराबर हैं. हालांकि इस दौरान आसमान में हलके बादल देखने को मिल सकते हैं.
- तापमान की बात करें तो 9 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है. वहीं 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. ह्यूमिडिटी 20 प्रतिशित रहेगी.
LSG vs CSK: पिच रिपोर्ट
- भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह माना जाता है.यहां गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है. जबकि बल्लेबाजों को एक-एक रन बनाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है.
- यहां बॉल रुककर बल्ले पर आती है. जिसकी वजह से चौका-छक्का लगाना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा.
- LSG ने इस मैदान पर अभी इस सीजन में 2 मैच खेले हैं.जिसमें एक जीत और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान का हाइस्कोर 199 रन है जो इसी साल लखनऊ ने पंजाब के खिलाफ बनाया था.
- जबकि सबसे कम टोटल 108 रन है. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंबाजाजी करना पसंद कर सकती है. दूसरी पारी में ओस का डर बना रहता है. जिसमें गेंदबाजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.
किस टीम का रहेगा पलटा भारी
- लखनऊ की टीम आईपीएल के अस्तिव में साल 2023 में आईं. जिसकी वजह से दोनों टीमों के बीच ज्याजा मैच नहीं खेले गए हैं. आईपीएल में लखनऊ सुपर जॉयंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) की टीमों के बीच कुल 3 मैच खेले गए हैं.
- जिसमें दोनों टीमें 1-1 मैच जीतमे में सफल. जबकि 1 मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकल सका. हालांकि चेन्नई की टीम की शानदार लय में है. ऐसे में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ लखनऊ को उन्हीं के गढ़ में हरा दें तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी.
यह भी पढ़े:BCCI के खिलाफ फूट पड़ा रोहित शर्मा का गुस्सा, IPL 2024 के बीच इस नियम पर सुनाई जमकर खरी खोटी