PBKS vs SRH: आईपीएल 2024 का 23वां मुकाबला पंजाब क्रिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के बीच होगा. यह मैच मंगलवार (9 अप्रैल) को महाराजा यादविन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, चंडीगढ़ में 8 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में फैंस को फूल रोमांच देखने को मिल सकता है. क्योंकि दोनों खेमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि MI vs DC मैच से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी…
दोनों टीमों को होगी तीसरी जीत की तलाश
पंजाब क्रिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) की टीमें आईपीएल 2024 में 2-2 मुकाबले खेल चुकी है. दोनों टीमों को 2 जीत और इतने ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मंगलवार को महाराजा यादविन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, चंडीगढ़ में खेले जाने वाले मैच में पंजाब- हैदराबाद को टूर्नामेंट की तीसरी जीत की तलाश होगी. ऐसे में यह देखना दिलस्पत होगा कि शिखर धवन और पेट कमिंस में कौन बाजी मार पाता है?
इन खिलाड़ियों के बीच रहेगी कड़ी टक्कर
सनराइजर्स हैदराबाद:-
शिखर धवन vs भुवनेश्वर कुमार
- पंजाब क्रिंग्स के कप्तान शिखर धवन शुरूआत में नई बॉल के साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. पिछले मुकाबले में कोई खास नहीं कर पाए और 1 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन, यह नहीं भूलना चाहिए उन्होंने लखनऊ के खिलाफ 70 और आरसीबी के खिलाफ 45 रनों की पारी खेली थी.
- हैदराबाद के खिलाफ भी धवन बड़ी पारी खेल सकते हैं. लेकिन, उनके सामने स्विंग से सुल्तान भुवनेश्वर कुमार होंगे जो नई बॉल से गेंदबाजी करते हुए घवन को मुश्किल में डाल सकते हैं. पिछले मुकाबलो में काफी कसी हुई गेंदबाजी की है.
शशांक सिंह vs पैट कमिंस
- शशांक सिंह को प्रीति जिंदा IPL 2024 की नीलामी में गलती से खरीद लिया था. लेकिन, उन्होंने पिछले पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ नाबाद रहते हुए मैच जीताऊ पारी खेली थी. शशांक ने गुजरात के खिलाफ 61 रनों की पारी खेली.
- जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए. वह अभी तक 4 मैचों में से 3 बर नाबाद रहे है. वहीं हैदराबाद में भी सबकी निगाहें शशांक सिंह पर रहने वाली है,
- लेकिन, उन्हें दुनिया के सबसे घतरनाक गेंदबाज पैट कमिंस का सामना करना पड़ा सकता है. वह उन्हें आसानी से रन नहीं देने वाले हैं. पैट कमिंस ने 5 मैचों में 5 विकेट लेते हुए काफी कम रन खर्च किए हैंय
पंजाब क्रिंग्स :-
ट्रैविस हेड vs कगिसो रबाडा
- ट्रैविस हेड सनराइजर्स हैदराबाद को ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत दिला रहे हैं. वह पहली गेंद से आते ही विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर ढाबा बोल देते हैं. उनकी पूरी कोशिश रहती है कि पॉवर प्ले में अधिक से अधिन रन बटौर लिए जाए. दूसरी ओर उनके सामने दुनिया घातक तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ो होंगे. जो अपनी चतुराई से उन्हें पवेलियन की राह दिखा सकते हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
हेनरिक क्लासेन vs अर्शदीप सिंह
- हैदराबाद के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन जबरदस्त फॉर्म में है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में कमाल की बल्लेबाजी है. विपक्षी टीम के गेंदबाजों के लिए खौफ बने बैठे हैं. उन्होंने मुंबई के खिलाफ 80 और केकेआर के खिलाफ 63 रनों की विस्फोक पारी खेली थी.
- लेकिन, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह क्लासेन को बड़ी पारी खेलने से हर हाल में रोकना चाहेंगे. वह अच्छी तरह वाकिफ है कि वह कभी मैच का पासा पलट सकते हैं. अर्शदीप के पास अच्छी रफ्तार है नकल बॉल और सटीक योर्कर का अच्छा इस्तेमाल करते हैं. वह हेनरिक क्लासेन को मुश्किल में डाल सकते हैं.
कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
- मंगलवार कोपंजाब क्रिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) ) के बीच में खेले जाने वाले मैच मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस मैच में बादलो का कोई खतरा नहीं है.
- जबकि बारिश होने की 0 फीसद संभावनाए जताई जा रही हैं .हालांकि, अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक गिर सकता है.
PBKS vs SRH: पिच रिपोर्ट
- IPLमें पहली बार मुल्लांपुर के महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम मेंकोई मुकाबला 23 मार्च 2024 को खेला जाएगा. इस स्टेडियम में इससे पहले घरेलू मैच जैसे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट खेले जा चुके हैं.
- मुल्लांपुर की पिच पेसर्स और स्पिनर्स दोनों के लिए मददगार साबित रहती है. यहां बॉल थोड़ा रूककर आता है. जिसकी वजह बल्लेबाजों को थोड़ा मुश्किल हो सकती है. हालांकि, टॉस जीतने वाली टीम ओस को ध्यान में रखते हुए दूसरी पारी में चेज करना पसंद करेगी.
किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी
- अंत में हेड टू हेड की बात करें कि कौन सी टीम किस टीम पर भारी पड़ सकती है तो आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच कुल 21 मुकाबले खेले गए हैं.
- जिसमें पंजाब 7 और हैदराबाद को 14 जीत मिली है. इन आंकड़ों के अनुसार तो SRH की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है.
- क्या पैट कमिंस पंजाब को उसी के घर में मात देने में सफल हो पाएंगे. इसका फैसला कल सबके सामने आ जाएगा?
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग- XI कुछ इस प्रकार हो सकती है
पंजाब किंग्स (PBKS) संभावित की प्लेइंग- XI: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन, सिकंदर रजा, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की संभावित प्लेइंग- XI: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, शाहबाज अहमद, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितिश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), जयदेव उनादकट, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे