MI vs DC: आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच होगा. यह मैच 7 अप्रैल को को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. मुंबई को पिछले तीनों में शिकस्त मिली है. क्या पांड्या दिल्ली के खिलाफ मुंबई को पहली जीत दिला पाएंगे? या फिर दिल्ली की मुंबई को उन्हीं के घर में हराने का जिगरा दिखाएंगी. आइए इस मैच से पहले जानते हैं MI vs DC मैच से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी...
क्या दिल्ली के खिलाफ MI को मिलेगी पहली जीत ?
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. दोनों ही टीमों का प्रदर्शन में निराशा जनक रहा है. मुबंई ने अभी तक 3 मैच खेले और सभी मैचों में हार मिली. जबकि दिल्ली ने मुंबई से एक मैच ज्यादा खेला है. उन्हें 1 जीत और 3 मैचों में करारी शिकस्त मिली. ऐसे में मुबई की टीम हर हाल में दिल्ली के खिलाफ अपने गढ़ में जीत का खाला खोलना चाहेगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि उनका इस टीमके खिलाफ जीत का सूखा खत्म हो पाता है या नहीं!
MI vs DC: इन प्लेयर्स के बीच होगी कड़ी टक्कर
दिल्ली कैपिटल्स:-
डेविड वार्नर बनाम जसप्रीत बुमराह
- दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पर फैंस की निगाहें रहने वाली है. वॉर्नर ताबड़तोड़ पारी की शुरूआत करने के लिए जाने जाते है. वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने पिछले मुकाबलों में राजस्थान के खिलाफ 49 और चेन्नई के खिलाफ 52 रनों की पारी खेली थी. जबकि दूसरी और उनके सामने नई बॉल के साथ दुनिया सबके घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह होंगे. वह वॉर्नर को आसानी से रन नहीं बनाने देंगे. ऐसे में इन दोनों प्लेयर्स के बीच कड़ी टक्कर देखने मिल सकती हैय.
ऋषभ पंत बनाम गेराल्ड कोएत्जी
- ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे हैं. पंत इन दिनों बल्लेबीजी में भी लय में दिख रहे हैं. उन्होंने केकेआर के खिलाफ 25 गेंदों में 55 रनों की तूफानी पारी खेली थी. पंत मुंबई के खिलाफ अपनी इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे. वहीं उनके सामने आपीएल का पहला सीजन खेल रहे गेराल्ड कोएत्जी अपनी रफ्तार से पंत के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं. कोएत्जी ने अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी कसी हुई गेंदबादी की है.
मंबई इंडियंस :-
रोहित शर्मा बनाम एनरिक नॉर्टजे
- मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अभी तक खेले गए 3 मुकाबलों में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. उनका बल्ला शांत दिखा है. हिटमैन की कोशिश होगी कि वह अपने पसंदीदा मैदान वानखेड़े में दिल्ली कैपिल्स के खिलाफ बड़ी पारी खेले और अपनी टीम को जबरदस्त शुरूआत दिलाए.
- लेकिन, दूसरी एनरिक नॉर्टजे ल अपनी तेज गेंदबाजी से मुश्किल में डाल सकते हैं. दोनों ही उच्चय कोटी के खिलाड़ी है. जिसके चलते बैट और बल्ले के बीच कड़ी जंग देखने को मिल सकती है.
सूर्यकुमार यादव बनाम खलील अहमद
- रिपोर्ट्स के मुताबित मुंबई इंडियंस की टीम में एक बडा बदलाव देखने को मिल सकता है. दिल्ली के खिलाफ (MI vs DC) सूर्यकुमार यादव की वापसी हो सकती है. वह इंजरी के चलते शुरूआती 3 मैचों की हिस्सा नहीं बन सके.
- इस मैच में सूर्या की वापसी होती है तो मुंबई बैटिंग लाइनअप में चार चांद लग जाएंगे.
- क्योंकि यादव तूफानी बल्लेबाजी से किसी भी कंडीशन में मैच का रूख बदलने का माद्दा रखते हैं. इस दौरान उन्हें बाएं हाथ के तेंज गेंदबाद खलील अहमद का सामना करना पड़ सकता है.
- खलील और सूर्या के बीच बीच टक्कर देखने को मिल सकती है. हालांकि लंबे समय के बाद वापसी कर रहे यादव के लिए रन बनना उतना आसन नहीं रहने वाला है.
कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
- रविवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच में खेले जाने वाले मैच मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस मैच में बादलो का कोई खतरा नहीं है.
- जबकि बारिश होने की0 फीसद संभावनाए जताई जा रही हैं.हालांकि, अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक गिर सकता है.
MI vs DC: पिच रिपोर्ट
- वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. यहां अधिक उछाल होने की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है. जिसके चलते बल्लेबाज जमकर रन बटौरते हैं. हालांकि बल्लेबाजों को शुरूआत में तोड़ा संभलकर खेलना होगा.
- गेंदबाजों को मदद मिलती है. लेकिन, गेंद पुरानी होने के बाद आसानी से बल्ले पर आती है. जहां गेंदबाजों को फायदान मिल सकता है. वानखेड़े स्टेडियम में ओस भी एक बड़ा फैक्टर होता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.
किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी?
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच के बीच IPL में कुल 33 बार आमना-सामना हुआ है.जिसमें मुंबई की टीम ने 18 मैच जीते और 15 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उन्होंने 15 मैच जीते और 18 मैच हार मिली है. इन आंकड़ो देखने के बाद मुंबई का पलड़ा भारी लग रहा है. मानों पांड्या दिल्ली के खिलाफ इस टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल कर सकते हैं.
दोनों टीमों की कुछ ऐसी होगी संभावित प्लेइंग-XI
MI की संभावित प्लेइंग-XI: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्जी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा.
DC की संभावित प्लेइंग-XI: डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, झाय रिचर्डसन, खलील अहमद और मुकेश कुमार.
यह भी पढ़े: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 5 ओपनर के साथ जाएगी टीम इंडिया, हर हाल में अजीत अगरकर मौका देने को हुए तैयार!