SRH vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (SRH vs CSK) के बीच होगा. यह मुकाबला 5 अप्रैल को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जाएगा. इस मैच में कांटे की टक्कर होना तय है. क्योंकि, दोनों टीमों के खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पैट कमिंस किस खास प्लानिंग के साथ एमएस धोनी के सामने उतरते हैं और माही की क्या कुछ खास रणनीति होगी. आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं SRH vs CSK से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी के बारे में..
क्या धोनी की टीम SRH के खिलाफ लगा पाएगी जीत की हैट्रिक?
- चेन्नई सुपर किंग्स की गाड़ी की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथो में है. लेकिन, उनके पीछे से गेम एमएस धोनी चला रहे हैं. उनको मैदान पर पूरी तरह से माही गाइड करते हुए नजर आ रहे हैं.
- CSK ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 3 मुकाबले खेले हैं. 2 में जीत और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
- ऐसे में बड़ा सवाल यह कि क्या सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई जीत की हैट्रिक लगा पाएगी?
- SRH की टीम में, पैट कमिंस और भुवनेश्वर कुमार जैसे सुलझे हुए गेंदबाज है. जिनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं रहने वाले है. लेकिन अब तक इस सीजन में वो काफी महंगे भी साबित हुए हैं. ऐसे में किस तरह से गेंदबाज के तौर पर कमबैक करेंगे इस पर भी निगाहे होंगी.
- जबकि हैदराबाद को अपनी दूसरी जीत की तलाश होगी. इससे पहले कोलकाता और गुजरात के खिलाफ हार मिली थी.
PBKS vs DC: इन खिलाड़ियों के बीच होगी टक्कर
रचिन रवींद्र बनाम भुवनेश्वर कुमार
- चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहला आईपीएल सीजन खेल रहे रचिन रविंद्र ने अभी तक खेले गए मैचों में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. चेन्नई को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाते हुए 37 और 46 रन की पारी खेली.
- जबकि उनके सामने स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार होंगे जो नई बॉल से उनके लिए काफी घातक साबित हो सकते हैं. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि रचिन भुवनेश्वर का कैसे सामना करते हैं.
हेनरिक क्लासेन बनाम मथीशा पथिराना
- हैदरबाद के लिए खेल रहे हेनरिक क्लासेन अलग ही दुनिया में बैटिंग कर रहे हैं. उनका बल्ला आईपीएल में आग उगल रहा है. वह एक के बाद एक विस्फोटक पारी खेल रहे हैं. ऐसे में हेनरिक क्लासेन चेन्नई के खिलाफ भी अपना जलवा दिखा सकते हैं.
- उससे पहले उन्होंने केकेआर के खिलाफ 63 और मुंबई के खिलाफ नाबाद 80 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि गेंदबाजी में CSK के का तुरूप का इक्का कहे जाने वाले मथीशा पथिराना क्लासेलन को कैसे शांत रख पाते हैं.
ट्रैविस हेड बनाम मुस्तफिजुर रहमान
- ऑस्ट्रेलिया के सालामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड आईपीएल 2024 में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. SRH की पारी की ओर से शुरूआत करने आते हैं. पहले ओवर की पहली गेंद से ही प्रहार करना शुरू कर देते हैं. पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ 24 गेंदों में 62 रन ठोक दिए थे. जबकि बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान अच्छी लय में आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में टॉप पर है. ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच बल्ले और गेंद में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल
- शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स (SRH vs CSK) के बीच में खेले जाने वाले मैच को लेकर वेदर समाचार अच्छे नहीं मिल रहे हैं.
- बारिश विलेन की भूमिका अदा कर सकती है.
- मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस मैच में बादल छाए रह सकते हैं. जबकि बारिश होने की 10 फीसद संभावनाए जताई जा रही हैं.
- हालांकि, अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक गिर सकता है.
SRH vs CSK: पिच रिपोर्ट
- हैदराबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. इस सपाट पिच बल्लेबाजों की चांदी रहती है. बैटर्स जमकर बल्ला भांजते हैं.
- बता दें कि इस पिच पर अभी तक एख ही मैच खेला गया. जिसमें हैदराबाद ने आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर 277 रन बना दिए.
- इस पिच पर गेंदबाजों को के लिए ज्यादा कुछ खास मदद है नहीं ऐसे में इस आसान पिच पर बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजों की खैर नहीं.
किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी?
हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दोनों टीमों के बीच अभी तक आईपीएल में कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें 14 मुकाबले चेन्नई ने जीते हैं. जबकि हैदराबाद को कुल 5 मैचों में जीत नसीब हुई. लेकन. हैदराबाद अपने होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी और पैट कमिंस की पूरी कोशिश रहेगी कि वह CSK को हराकर अंत तालिक में बढ़त हासिल करें.
SRH vs CSK की संभावित प्लेइंग-XI कुछ ऐसी हो सकती है
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्लेइंग-XI: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) प्लेइंग-XI: मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट
यह भी पढ़ें: हार के बाद ऋषभ पंत के खिलाफ BCCI ने की बड़ी कार्रवाई, लिया गया बड़ा एक्शन, भुगतनी पड़ेगी अब ये सजा