वानखेड़े में लगेगा रनों का अंबार या गेंदबाजों की दिखेगी धार, जानिए मुंबई-राजस्थान के मुकाबले की पिच और मौसम का हाल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
MI vs RR: वानखेड़े में लगेगा रनों का अंबार या गेंदबाजों की दिखेगी धार, जानिए मुंबई-राजस्थान के मुकाबले की पिच और मौसम का हाल

MI vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 14वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) के बीच होगा. यह मैच 1 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीत चुकी है. जबक MI को हार्दिक पांड्या की कप्तानी में लगातार 2 मैचों में हार का मिली.

लेकिन, पांड्या की पूरी कोशिश होगी कि अपने होम ग्राउंड पर टूर्नामेंट की जीत हासिल की जाए. आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि सोमवार को मुंबई का पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? कहीं बारिश तो नहीं कर देगी इस मैच का मचा किरकिरा?

 मुंबई का कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

  • सोमवार को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (MI vs RR) 14वां मैच खेला जाएगा.यह मैच फैंस को किसी बिना अड़चन के पूरा देखने को मिल सकता है.
  • क्योंकि मौसम को लेकर परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान मुंबई में सोमंवार को हलके फुलके बादल छाए रहेंगे. लेकिन, फैंस को बिल्कुल भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
  • क्योंकि, बारिश होने की आशंका बिल्कुल ना के बराबर है. बारिश की संभावना शून्य फीसदी है. वहीं अधिकत्म तापमान 33 और न्यूतनम तापमान 26 डिग्री तक गिर सकता है. हवा 19 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
  • जबकि ह्यूमिडिटी 53 प्रतिशत रहने वाली है. जिसके चलते दोनों टीमों के प्लेयर्स को गर्मी का सामना पड़ सकता है.

MI vs RR: पिच रिपोर्ट 

  • मौसम के बाद वानखेड़े पित की बात करें तो यह बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है. इस पिच को बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है.
  • पिच में उठाल होने की वजह से बैटर्स आसानी से रन बटौरते हैं. यहीं कारण है कि यहां हाइ स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं.
  • हालांकि, इस पिच पर टॉस काफी अहम रहने वाला है क्योंकि, टॉस जीतने वाली टीम स्कोर का पिछा करना पसंद करेंगी. लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए बेहतर माना जाता है.

मुंबई पड़ सकती है राजस्थान पर भारी

  • मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के होम ग्राउंड में आंकड़े काफी शानदार है. MI ने वानखेडे में कुल 73 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 42 मैचों में जीत मिली है.
  • जबकि 19 मैचों में हार और एक मैच टाइ रहा है. RR की बात करें तो इस टीम ने अब तक यहां 19 मुकाबले खेले हैं.
  • 9 मैच में उन्हें जीत मिली है और 10 मुकाबलों में  हार मिली. वहीं दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो मुंबई और हैदराबाद के बीच 28 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें  मुंबई ने 15 और  राजस्थान ने  12 मैच जीते हैं.

यह भी पढ़ेकेएल राहुल ने तैयार किया मोहम्मद शमी का रिप्लेसमेंट, टीम इंडिया में डेब्यू मिलते ही खड़ी कर देगा विरोधियों का खटिया

hardik pandya Sanju Samson MI vs RR Weather and Pitch Report