New Update
GT vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 12वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच होगा. यह मैच 31 मार्च अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. गिल अपनी सेना के साथ होम ग्राउंड पर उतरेंगे. उनके इस मैदान पर बल्लेबाजी के आकंड़े भी कमाल के हैं. ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि क्या वह कप्तानी में कुछ धमाल कर सकते हैं. गुजरात को चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में कप्तान शुभमन गिल की पूरी कोशिश होगी कि इस मैच में वो SRH के खिलाफ जीत दर्ज करें. लेकिन मुकाबले से पहले जान लेते हैं मौसम और पिच से जुड़ी हर जरूरी जानकारी?
GT vs SRH: अहमदाबाद में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
- रविवार को आईपीएल 2024 का डबल हैडर मुकाबले खेला जाएंगे. पहला मैच साढे तीन बड़े से गुजरात टाइटंस और सनराजर्स हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच शुरू होगा.
- यह मैच फैंस को किसी बिना अड़चन के पूरा देखने को मिल सकता है. क्योंकि मौसम को लेकर परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है.
- मौसम विभाग के पूर्वानुमान अहमदाबाद में रविवार को हलके फुलके बादल छाए रहने की संभानाए हैं. लेकिन, बारिश होने की आशंका बिल्कुल ना के बराबर है.
- वहीं अधिकत्म तापमान 35 और न्यूतनम तापमान 23 डिग्री तक गिर सकता है. हवा 14 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी. जबकि ह्यूमिडिटी 38 प्रतिशत रहने वाली है.
GT vs SRH: पिच पर किसका बजेगा डंका?
- अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में कुल 11 पिच बनी हुई है. पांच पिच काली और 5 लाल मिट्टी से बनी हुई है. काली मिट्टी की पिचें लाल मिट्टी की पिचों की तुलना में बेहतर उछाल देती हैं, जो जल्द ही सूख जाती हैं.
- हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि मुकाबला (GT vs SRH) कौन सी पिच पर खेला जाएगा? बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच ऐतिहासिक रूप से बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है.
- इस पिच पर गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है जिसकी वजह से बल्लेबाज यहां जमकर रन कूटते हैं. लेकिन बाउंड्री ओर मैदानों के मुकाबले थोड़ी बड़ी है.
- ऐसे में बल्लेबाजों को चौका-छक्का लगाने में कड़ी थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. हालांकि, शाम के समय में तेज गेंदबाजों को भी पिच से मदद मिलती है. स्पिनयर्स यहां अपना जलवा दिखा सकते हैं.
GT vs SRH: हैदरबाद GT को घर में दे सकती है कड़ी टक्कर
- पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स की टीम अच्छी लय में दिख रही है. SRH ने पिछले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा 277 रनों का स्कोर खड़ा किया था.
- हैदराबाद के बल्लेबाज सभी जबरदस्त फॉर्म में रन कूट रहे हैं. ऐसे में शुभमन गिल की टीम गुजरात को हेनरिक क्लासेन और अभिषेक शर्मा से सर्कता बर्तनी होगी.
- यह दोनों खिलाड़ी अहमदाबाद की सपाट पिच पर मेजबान के लिए काल बन सकते हैं. हालांकि आकंड़े GT के फेवर में जाते दिख रहे हैं.
- आईपीएल में दोनों टीमों का कुल 3 बार आमना सामना हुआ है जिसमें गुजरात ने 2 और हैदराबाद ने एक मैच ही जीता है.
यह भी पढ़ें: शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली को नहीं हुआ यकीन, रिंकू सिंह का चेक किया बल्ला, तस्वीरें वायरल