LSG vs PBKS: लखनऊ में नवाबों और पंजाबी मुंडों का होगा बोलबाला, या बारिश करेगी खेल खराब, जानिए मौसम-पिच से जुड़ी हर जानकारी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
LSG vs PBKS: लखनऊ में नवाबों और पंजाबी मुंडों का होगा बोलबाला, या बारिश करेगी खेल खराब, जानिए मौसम-पिच से जुड़ी हर जानकारी

LSG vs PBKS: आईपीएल 2024 का 11वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच एकाना क्रिकेट स्टेडियम में 30 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. क्योंकि, दोनों ही टीमों के अपने पिछले मुकाबले में हार मिली थी. ऐसे में लखनऊ और पंजाब की पूरी कोशिश रहेगी कि पटलवार किया जाए. आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि शनिवार को लखनऊ में पिच और मौसम का का मिजाज कैसा रहेगा. कहीं बारिश तो नहीं कर देगी इस मैच का मजा खराब? आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में...

लखनऊ में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

  •  शनिवार को IPL 2024 के 11वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) की टीमें आमने-सामने होगी.
  • कप्तान शिखर धवन और केएल राहुल खास प्लानिंग के तहत एक दूसरे के खिलाफ उतर सकते हैं. लेकिन, लखनऊ से वैदर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है मैदान पर बादल छाए रह सकते हैं.
  • लेकिन फैंस को मौसम को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. बारिश होने की संभावना ना के बराबर है.
  • मौसम विभाग के पूर्वानुसार अनुसार 30 मार्च को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान गिरकर 22 डिग्री के आसपास रह सकता है. जबकि हवा 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी.
  • गौर करने वाली बात यह कि शाम के समय ठंड बढ़ने के पूरे आसार हैं ऐसे में इस दौरान मैच में ओस एक्स फैक्टर साबित हो सकती है. जबकि ह्यूमिडिटी 38 प्रतिशत रहने वाली है.

LSG vs PBKS: कैसी होगी एकाना की पिच?

  • मौसम के बाद अब बात एकाना क्रिकेट स्टेडियम पर बनी पिच के रूख के बारे में बात करते हैं. कैसी होगी एकाना की पिच?
  • यह सवाल हर उस टीम के मन में रहता है जो यहां अपना मुकाबले खेलती है.
  • क्योंकि, यह पिच बल्लेबाजों को नहीं बल्कि गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है. इस पिच पर स्पिन गेंदबाजी का जलवा देखने को मिलता है.
  • हालांकि, पहले के मुकाबले अभी पिच को पहले से काफी सुधारा जा चुका है.
  • लेकिन, अभी भी चिन्नास्वामी और चेपॉक की तरह बल्लेबाज यहां खुलकर बैटिंग नहीं कर सकते हैं. एकाना में बॉल रूक कर आती हैं. जिसकी वजह से बैटर्स खुलकर बल्ला नहीं चला सकते.

लखनऊ उठा सकती है होम कंडीशन का फायदा

  • लखनऊ की टीम अपने होम ग्राउंड पर मैच खेलेगी. वह यहां के चप्पे-चप्पे से अच्छी तरह से वाकिफ है. ऐसे में केएल राहुल हर हाल में घरेलू कंडीशन का फायदा उठाना चाहेंगे.
  • इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है.
  • ऐसे में क्रुणाल पांड्या और रवि बिश्नोई का जलवा देखने को मिल सकता है. जबकि पंजाब के बाद राहुल चाहर है जो अपनी फिरका का जलवा दिखा सकते हैं.
  •  इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा भारी नजर आ रह है. दोनों टीमों के बीच 3 मैच खेले गए हैं जिसमें 2 बार लखनऊ और 1 बार पंजाब जीतने में सफल रही है.

यह भी पढ़ें: आउट होने के बाद ऋषभ पंत ने खोया दिमागी संतुलन, ड्रेसिंग रूम की दीवार पर दे मारा बल्ला, VIDEO वायरल

kl rahul LSG vs PBKS ekana cricket stadium IPL 2024