New Update
DC vs KKR: इंडियन प्रीमियर 2024 (IPL 2024) का 16वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच होगा. यह मैच 3 अप्रैल को डॉ. विशाखापत्तनम के वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच फैंस को एक कांटेदार मैच देखने को मिल सकता है. लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? कहीं बारिश तो इस मैच में विलेन साबित नहीं होगी?
विशाखापत्तनम में कुछ ऐसा रहेगा मौसम
- दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच 16वां मैच खेला जाएगा. फैंस को इस मैच की मौसम रिपोर्ट थोड़ा परेशान कर सकती है.
- क्योंकि, मौसम को लेकर अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान बारिश होने के 10 फीसद संभावना है यह बढ़ भी सकती है.
- वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम के मैदान पर बादलों का साया है. हालांकि, अधिकत्म तापमान 33 और न्यूतनम तापमान 27 डिग्री तक जा सकता है. जबकि हवा 19 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बहने की आशंका है.
- इस मैच में ह्यूमिडिटी 53 प्रतिशत रहने वाली है.
DC vs KKR: पिच रिपोर्ट
- इस बार दिल्ली के सभी मैच आईपीएल 2024 में विशाखापत्तनम पिच पर भी मैच खेले जा रहे हैं. अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम उपलब्ध नहीं है.
- बता दें कि विशाखापत्तनम यह पिच काली और लाल मिट्टी से मिलकर बनी है. जिसकी वजह से यहा अच्छा उछाल देखने को मिलता है और बल्लेबाज जमकर रन बटोरते हैं. हालांकि, शुरूआती ओवर्स में स्पिनर्स को भी मदद मिलती है.
- बता दें कि फैंस को यहां जमकर चौके-छक्के देखने को मिल सकते हैं. इस पिच पर 228 रनों अभी तक का सबसे हाई स्कोर है. जबकि न्यूनतम स्कोर 98 रन है.
- इस मुकाबले में टॉस की अहम भूमिका रहने वाली है जो भी टीम टॉस जीतती है वह ओस को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.
होम टीम को नहीं होगा कोई फायदा
- इस मैदान पर होम टीम ज्यादा फायदा नहीं उठा पाई है. आंकड़ों पर नजर डाले तो अभी तक इस मैदान पर कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं.
- जिसमें मेजबान टीम ने 6 और मेहमान टीम 7 मैच जीतने में सफल रही है. वहीं दिल्ली और कोलकाता का 32 मैचों में आमना-सामना हुआ है.
- जिसमें 15 बार दिल्ली को जीत मिली. जबकि केकेआर ने दिल्ली से 1 मैच ज्यादा जीता है. इन आंकड़ों को देखने के बाद कहा जा सकता है कि होम टीम यानी दिल्ली को ज्यादा एडवांटेज मिलने की संभावना नहीं है.