लखनऊ में सताएगा बारिश का डर, या बल्लेबाज बरपाएंगे कहर, जानिए LSG vs KKR मैच की पिच और मौसम की रिपोर्ट

Published - 04 May 2024, 11:23 AM

लखनऊ में सताएगा बारिश का डर, या बल्लेबाज बरपाएंगे कहर, जानिए LSG vs KKR मैच की पिच और मौसम की रिपोर्...

LSG vs KKR: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में फैंस को रविवार (5 मई) को डबल रोमांच देखने को मिलेगा. इस दिन डबल हेडर मुकाबले खेलेंगे. दिन का दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जॉयंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (LSG vs KKR) के बीच खेला जाएगा. यह मैच भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच 22 गज की पट्टी पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन, इस मैच का मजा बारिश किरकिरा सकती है. आइए जानते हैं क्या कहती है मौसम रिपोर्ट?

लखनऊ में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

  • लखनऊ सुपर जॉयंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (LSG vs KKR) के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर फैंस को निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है. क्योंकि बारिश होने का कोई डर नहीं है. रविवार को लखनऊ में मौसम एक दम साफ रहेगा. बारिश होने की उम्मीद शून्य फीसद है.
  • अधिमतम तामपान 41 डिग्री रहेगा. शाम के समय पारे 26 डिग्री नीचे जा सकता है. जबकि हवा 17 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी. आर्द्रता 17 फीसद रहेगी. जिसके चलके खिलाड़ियों को ज्यादा गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

LSG vs KKR: पिच रिपोर्ट

  • जब लखनऊ में मैच खेला जाता है तो सबसे पहले कप्तानों के जहन में पिच को लेकर सबसे पहला सवाल यही होता होगा कि पिच कैसा रिएक्ट करेगी. क्योंकि, यहां बल्लेबाजों को नहीं बल्कि गेंदबाजों की दबदबा देखने को मिलता है. खासकर इकाना में स्पिन गेंदबाज बल्लेबाजों के लिए काल साबित होते हैं. गेद थोड़ा रूककर आती है.
  • जिसके चलते रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है. हालांकि पारी जैसे जैसे आगे बढ़ती है बल्लेबाज पिच के मिजाज को रीढ कर लेते है. बता दें इस मैदान पर 200 रनों का स्कोर एक विनिंग टोटल माना जाता है. दोनों टीमों की कोशिश होगी यह आंकड़ा पार किया जाए.

किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी

  • कोलकाता की टीम ने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. 14 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर विराजमान है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए महज 2 अंक की जरूरत है. अगर अय्यर इस मैच में बाजी मार लेते हैं तो उनके टॉप-4 में पहुंचे चांस बन जाएंगे. लेकिन, LSG भी उन्हें कड़ी टक्कर दें सकती है. केएल राहुल की टीम को भी हलके में नहीं लिया जा सकता है.
  • बता दें कि IPL के इतिहास में दोनों टीमों के बीच 4 बार भिड़ंत हुई है. जिसमें केकेआर 1 और एलएसजी को 3 मैचों में जीत मिली है. आकंड़े LSG की ओर जाते दिख रहे हैं. क्या इस बार फिर लखनऊ अपने घर में केकेआर हरा पाएगी, या फिर अय्यर विपक्षी टीम को उन्हीं घर में चित कर देंगे. इसका फैसला कल सबसे सामने आ ही जाएगा.

यह भी पढ़े:“वो मेरे पिता हैं..”, 21 साल के इस CSK खिलाड़ी ने एमएस धोनी को बताया अपना पिता! सनसनीखेज बयान देकर चौंकाया

Tagged:

IPL 2024 LSG VS KKR Weather and Pitch Report
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर