New Update
IPL 2024: इंडियन प्रीमिय लीग में अक्सर बल्लेबाजों का दबदबा देखा जाता है. लगभग हर मैच में बल्लेबाज बड़े बड़े शॉट लगाते हुए देखे जाते हैं. वहीं टीम पहली पारी में 200 का स्कोर बनाने के बाद भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं लेकिन एक ऐसा भी खिलाड़ी है जिसके सामने न ही कोई बड़ी टीम टिकती है और नहीं कोई बड़ा बल्लेबाज. सोशल मीडिया पर इसे खिलाड़ी को लेकर डिफेंस मिनिस्टर शब्द का प्रयोग किया जाने लगा है.
IPL 2024: बेहद मजबूत है इस खिलाड़ी का डिफेंस
- 2022 में आईपीएल का हिस्सा बनी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को डिफेंस मिनिस्टर कहा जाने लगा है.
- दरअसल, एलएसजी के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जिसके बाद राहुल की न सिर्फ कप्तानी की तारीफ हो रही है बल्कि उनके डिफेंस की भी दाद दी जा रही है.
- दरअसल, एलएसजी ने 13 बार 160 या उससे उपर का स्कोर पहली पारी में बनाने के बाद मैच अपने नाम किया है.
- जहां टीम 200 रन बनाकर मैच हार जाती हैं वहीं राहुल ने 13 बार अपनी टीम को 160 या उससे उपर का स्कोर होने पर उसे डिफेंड करते हुए जीत दिलाई है.
- इससे फैंस बेहद खुश हैं और डिफेंड करने की इस कला की वजह से राहुल को डिफेंस मिनिस्टर कहने लगे हैं.
13-0 when defending 160+ 💙🔥 pic.twitter.com/Zt67qS7p15
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 8, 2024
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा को T20 विश्व कप जीतने के लिए लेना पड़ेगा अपने पुराने दोस्त का साथ, नए नवेले 2 खिलाड़ी दे रहे हैं धोखा
IPL 2024: गुजरात को 33 रन से दी शिकस्त
- लखनऊ ने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ इकाना स्टेडियम में हुए मैच में पहले बैटिंग करते हुए 163 रन बनाए थे.
- गुजरात ने जब बल्लेबाजी शुरु की थी तब तो 164 का लक्ष्य बेहद आसान लग रहा था लेकिन मैच शुरु होने के हर ओवर के बाद लखनऊ के पक्ष में जाता रहा और अंत में लखनऊ ने गुजरात को 130 रन पर समेट कर 33 रन से जीत हासिल कर ली.
- इस जीत के बाद केएल राहुल (KL Rahul) की प्रशंसा हो रही है और उनके स्कोर को डिफेंड करने की क्षमता की काफी तारीफ हो रही है.
IPL 2024: बेहतरीन कप्तानी का असर
- केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने 160 के आसपास के स्कोर का 13 बार बचाव किया है. ये उनकी बतौर कप्तान क्षमता को प्रदर्शित करता है.
- स्कवॉड में मौजूद गेंदबाजों का बेहतर इस्तेमाल, विपक्षी बल्लेबाजों के खिलाफ रणनीति और शानदार फिल्ड प्लेसमेंट के बिना ये संभव नहीं हो सकता.
- राहुल ये तीनों चीजें बेहतरीन तरीके से करते हुए टीम को जीत दिला जाते हैं. वे भारतीय टीम के लिए भी कई बार ऐसा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2024: आधे टूर्नामेंट से पहले हो गया साफ, इन दो टीमों का प्लेऑफ में जाना है कंफर्म, छू भी नहीं सकती बाकी टीमें