IPL 2024 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 22 मार्च से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत, इन 2 टीमों के बीच होगा पहला मैच

author-image
Nishant Kumar
New Update
IPL 2024 , Gujarat titans, Chennai super kings , gt vs csk

IPL 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज में संयुक्त रूप से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए टीम इंडिया इस समय घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. मेगा टूर्नामेंट से पहले यह भारत की आखिरी सीरीज है. लेकिन सभी का ध्यान अफगानिस्तान सीरीज पर नहीं बल्कि आगामी आईपीएल 2024 सीजन पर है.

क्योंकि इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों की फॉर्म पर नजर रहने वाली है. लेकिन अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के शेड्यूल की घोषणा नहीं की गई है. इसी बीच अब आईपीएल के शेड्यूल को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.

IPL 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी!

publive-image

दरअसल, आईपीएल 2024 21 या 22 मार्च से शुरू होकर 25 मई तक खत्म होने की संभावना है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने एक मीडिया चैनल सें बातचीत करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने खुलासा किया है कि इस बार लीग का शेड्यूल एक साथ नहीं बल्कि कई चरणों में जारी किया जाएगा. ऐसा लीग और आम चुनाव के बीच टकराव के कारण हो रहा है. लीग का आयोजन दो महीने के अंदर करना होगा.

लीग को एक सप्ताह पहले खत्म करने का प्रयास किया जाएगा

publive-image

आपको बता दें कि इस साल देश में आम चुनाव है, जो मार्च और अप्रैल में होने की संभावना है. ऐसे में आईपीएल का पूरा शेड्यूल एक साथ जारी नहीं किया जाएगा. चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद कई चीजें निर्भर करेंगी . इसके अलावा मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 1 जून से शुरू होने जा रहा है. आईसीसी के इस मेगा इवेंट में भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ है. इसके देखते हुए आईपीएल 2024 (IPL 2024)को एक हफ्ते पहले यानी 25 या 26 मई तक खत्म करने की कोशिश की जाएगी. इस बात की पुष्टि अरुण सिंह धूमल ने बातचीत के दौरान की है.

टूर्नामेंट का पहला मैच गुजरात और चेन्नई के बीच होगा

ऐसे में साफ हो गया है कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) मार्च में ही शुरू हो सकता है. टूर्नामेंट के पहले मैच की बात करें तो यह पिछले साल की विजेता और उपविजेता टीम के बीच हो सकता है. यानी पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा सकता है. हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन नियमों के मुताबिक पहला मैच विजेता और उपविजेता टीम के बीच ही खेला जाता है.

ये भी पढ़ें : 6,6,6,6,6,6,6,6,6,6,6…, RCB के खिलाड़ी में आई सूर्या की आत्मा, 220 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 137 रन

chennai super kings Gujarat Titans GT vs CSK IPL 2024