29 चौके-16 छक्के, स्टार्क की रफ्तार, फिर दोनों अय्यर का हाहाकार, हैदराबाद को रौंदकर फाइनल में KKR

author-image
Rubin Ahmad
New Update
KKR vs SRH: 29 चौके-16 छक्के, स्टार्क की रफ्तार, फिर दोनों अय्यर का हाहाकार, हैदराबाद को रौंदकर फाइनल में KKR

KKR vs SRH Highlights: हैदराबाद – 159

KKR vs SRH Highlights: पावरप्ले – 1 से 6 ओवर || हैदराबाद – 45/4

  • केकेआर की पारी शुरूआत करने आए ट्रेविस हेड अपनी पारी का खाता भी नहीं खोल पाए. क्योंकि, तेज गेंदबाजी मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर क्लीन बोर्ड कर दिया.
  • दूसरे ओवर आखिरी गेंद पर वैभव अरोड़ा ने अभिषेक शर्मा की पारी को महज 3 रन पर खत्म कर दिया.
  • नए बल्लेबाज के रूप में बैटिंग करने आए शाहबाद अहमद को मिचेल स्टार्क ने नहीं टिकने दिया. 5वें ओवर में उनकी शून्य पर गिल्लियां बिखेर दी.
  • SRH की टीम के लिए पॉवर प्ले अच्छी नहीं घटा और 45 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए.

7 से 15 ओवर || हैदराबाद – 125/8

  •  राहुल त्रिपाठी और एनरिक क्लासेन के पारी के 9वें ओवर में सुनील नायरण को टारगेट किया और उनके ओवर में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 18 रन बटोर लिए.
  • 12वें ओवर में चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए क्लासेन को अपना शिकार बनाया और उनकी पारी 32 रन पर खत्म कर दिया.
  • 14वें ओवर में सुनील नारायण ने बैक टू बैक 2 विकेट लिए. उन्होंने अब्दुल समद और सनवीर सिंह को विकेट चटकाया.
  • SRH 15वें ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना सकी.

SRH vs RR Highlights: 16 से 20 ओवर || हैदराबाद– 159

  • वरूण चक्रवर्ती ने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर को शून्य पर दोबारा पवेलियन भेज दिया.
  • 19वें ओवर में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने स्टार्क के ओवर में 2 चौके लगाए, लेकिन वह पूरे 20 ओवर नहीं खेल सकी.
  • जिसकी वजब से हैदराबाद की टीम 19. 3 ओवर में 156 रन पर ही ढेर हो गई

दूसरी पारी KKR vs SRH Highlights: हैदराबाद – 163/2

पावरप्ले – 1 से 6 ओवर || कोलकाता – 63/1

  • केकेआर की पारी का आगाज करने आए रहमानुल्लाह गुरबाज़ और सुनील नायारण अच्छी शुरूआत दिलाई.
  • दोनों खिलाड़ियों के बीच पहवे विकेट के लिए 44 रनों की पार्टनरशिप हुई. लेकिन, चौथे ओवर में टी नटराजन ने गुरबाज़ को 23 रनों पर चलता कर दिया.
  • जिसके बाद वेंकटेश अय्यर बैटिंग के आए. दोनों खिलाड़ियों ने पॉवर में 10.50  की औसत से 6 ओवरों में 63 रन बनाए.

7 से 15 ओवर || कोलकाता – 164/2

  • 7वें की दूसरी गेंद पर पैट कमिंस को सुनील नारायण के रूप में बड़ी मछली हाथ लगी. उन्हें नायारण को 21 पर आउट कर दिया.
  • लेकिन, श्रेयस अय्यर ने इस मैच को जीतने में थोड़ा जल्दी दिखा रहे थे. उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी जारी खरी.
  • 15वें ओवर में ट्रेविस हेड बॉलिंग करने लिए आए. जिन पर दोनों बल्लेबाज टूटकर पड़े. दोनों 6 छक्के और 4  चौके की मदद से 22 रन बटौरे और इस मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया.
  • बता दें कि श्रेयस अय्यर ने नाबाद 24 गेंदों में 58 रन बनाए तो वेकटेश ने नाबाद 51 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़े:“त्रिपाठी की लाठी ने लाज बचा ली”, राहुल त्रिपाठी के 55 रन के बूते SRH ने बनाए 159 रन, फैंस ने जमकर की तारीफ

KKR vs SRH IPL 2024 Qualifier 1