IPL 2024 से पहले आई बुरी खबर, आधे टूर्नामेंट से बाहर हुए ये 8 खिलाड़ी, मुसीबत में CSK समेत ये फ्रेंचाजियां

Published - 18 Mar 2024, 09:35 AM

IPL 2024 से पहले आई बुरी खबर, आधे टूर्नामेंट से बाहर हुए ये 8 खिलाड़ी, मुसीबत में CSK समेत ये फ्रेंच...

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. अब से महज 4 दिन बाद यानी 22 मार्च से आईपीएल 2024 का रंगारंग कार्यक्रम देखने को मिलेगा. फिलहाल सिर्फ 21 मैचों के लिए अभी तक इस लीग के शेड्यूल का ऐलान किया गया है. एक तरफ जहां सभी फैंस आईपीएल के शुरू होने से खुश हैं तो वहीं दूसरी तरफ टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सभी फ्रेंचाइजियों को चोटिल खिलाड़ियों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. अब तक 8 खिलाड़ी अपनी टीम को धोखा दे चुके हैं. आखिर क्या है इसकी वजह जानते हैं इस लेख में...?

ये 8 खिलाड़ी होंगे IPL 2024 से बाहर!

डेवोन कॉनवे

Devon Conway
MLC 2023: Devon Conway

सीएसके के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे के आईपीएल 2024 (IPL 2024) को छोड़ने की संभावना है. आपको बता दें कि कीवी बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में चोटिल हो गए थे. इस दौरान उनकी उंगली में गंभीर इंजरी हुई थी और वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे. अब उनकी चोट ने चेन्नई टीम की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उन्हें डॉक्टर ने 2 महीने तक क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी है. ऐसे में उनके आईपीएल का 17वां सीजन मिस करने की पूरी संभावना है. पहले चरण से वो बाहर हो चुके हैं. यदि दूसरे हाफ से भी वो बाहर होते हैं तो एमएस धोनी की समस्याएं बढ़ सकती हैं.

मथीशा पथिराना

https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/05/Pathirana-980x530.png

सीएसके को सिर्फ डेवोन कॉनवे के रूप में ही नहीं बल्कि श्रीलंका के मथीशा पथिराना के रूप में भी झटका लग सकता है. आपको बता दें कि हाल ही में वो बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के दौरान चोटिल हुए थे. इस दौरान उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी का पता चला था. अब रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि वो आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरूआती कुछ मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं. यदि ऐसा हुआ तो यह वाकई चेन्नई टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा.

शिवम दुबे

शिवम दुबे

आगामी आईपीएल सीजन में सीएसके को डेवोन कॉनवे और मथीशा पथिराना के अलावा शिवम दुबे के रूप में भी नुकसान झेलना पड़ सकता है. आपको बता दें कि शिवम ने पिछले सीजन में चेन्नई के लिए मध्यक्रम में बल्ले से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जिसकी बदौलत टीम खिताब जीतने में सफल रही थी. लेकिन वह आईपीएल 2024 (IPL 2024) से बाहर हो सकते हैं. दरअसल, रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. इसके बाद वो मुंबई के लिए रणजी में सेमीफाइनल और फाइनल भी नहीं खेल सके थे. फिलहाल अभी तक उनकी इंजरी को लेकर कोई बड़ी अपडेट नहीं है, लेकिन उनके भी कुछ मैचों से बाहर होने की खबर सामने आ रही है.

मैथ्यू वेड

Matthew Wade wicket vs RCB-IPL 2022

गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी मैथ्यू वेड भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) को मिस करने वाले हैं. दरअसल, इस ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड फाइनल खेलने का फैसला किया है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के आईपीएल 2024 के पहले दो मैच मिस करने की संभावना है.

राशिद खान

Rashid Khan
Rashid Khan

मैथ्यू वेड ही नहीं गुजरात टाइटंस को राशिद खान के रूप में बड़ा झटका लग सकता है. आपको बता दें कि राशिद के नेतृत्व में अफगान टीम आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. फिलहाल सीरीज अपने आखिरी चरण में है और दोनों के बीच आखिरी मैच 18 मार्च को खेला जाएगा. राशिद के गुजरात कैंप से जुड़ने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है. आपको बता दें कि गुजरात अपना पहला मैच आईपीएल 2024 (IPL 2024) में 24 मार्च को खेलने जा रही है. इस मैच में स्पिनर गेंदबाज की मौजूदगी मुश्किल है. हाल ही में वो चोट से रिकवर होकर मैदान पर लौटे हैं.

दिलशान मदुशंका

Dilshan Madushanka
Dilshan Madushanka

आगामी आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए भी चोटिल खिलाड़ियों की समस्या है. आपको बता दें कि श्रीलंका के दिलशान मदुशंका बांग्लादेश के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए हैं, जिसके चलते वह इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनके आईपीएल 2024 (IPL 2024)में खेलने पर बड़ा संशय है. ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि वो भी शुरूआती कुछ मैचों में फ्रेंचाइजी के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.

सूर्यकुमार यादव

सिर्फ दिलशान मदुशंका ही नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस को सूर्यकुमार यादव के रूप में बड़ा झटका लग सकता है. आपको बता दें कि सूर्या पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में चोटिल हो गए थे, जहां उनके पैर में चोट लग गई थी. इसके बाद उन्होंने अपनी चोट का ऑपरेशन करवाया और फिलहाल एनसीए में रिकवरी पर काम कर रहे हैं. ऐसे में उनके आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरुआती मैचों से चूकने की भी खबरें सामने आ रही हैं.

गेराल्ड कोएत्ज़ी

Gerald Coetzee
Gerald Coetzee

सूर्या और मदुशंका के अलावा मुंबई इंडियंस को गेराल्ड कोएत्ज़ी के रूप में भी झटका लग सकता है. मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच से गेराल्ड कोएत्ज़ी को बाहर कर सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि वह फिलहाल चोटिल हैं और उन्हें आईपीएल में भाग लेने के लिए फिट घोषित नहीं किया गया है. खबरों के मुताबिक वह आईपीएल सीजन (IPL 2024) के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रह सकते हैं.

ये भी पढ़ें: RCB ने जीती WPL 2024 की ट्रॉफी, तो जश्न मनाने सड़क पर उतरे लोगों ने काटा बवाल, VIDEO जमकर वायरल

ये भी पढ़ें: एमएस धोनी की वजह से खराब हुआ कुलदीप यादव का करियर, स्पिनर ने ठहराया जिम्मेदार

Tagged:

Mathisha Pathirana Madhushanka Shivam Dube Devon Conway rashid khan Suryakumar Yadav IPL 2024 Matthew Wade Gerald Coetzee
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.