IPL 2024 GT Playing XI: हार्दिक-शमी के नहीं होने से बढ़ी गुजरात की टेंशन, अब इन 11 खिलाड़ियों पर दांव खेलेंगे शुभमन!

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2024 GT Playing XI: हार्दिक-शमी के नहीं होने से बढ़ी गुजरात की टेंशन, अब इन 11 खिलाड़ियों पर दांव खेलेंगे शुभमन!

IPL 2024 GT Playing XI: आईपीएल 2022 की विजेता और आईपीएल 2023 का फाइनल खेलने वाली गुजरात टाइटंस आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले ही बड़ी परेशानी में आ गई है. ये परेशानी ऐसी है कि टीम मैनेजमेंट प्लेइंग XI में संतुलन बनाने के लिए परेशान है. टीम को इस बात की भी चिंता है कि क्या वो पिछले 2 साल में किए गए प्रदर्शन को दोहरा पाएगी या नहीं. आईए गुजरात टाइटंस की समस्या और संभावित प्लेइंग XI पर एक नजर डालते हैं...

गुजरात टाइटंस की परेशानी क्या है?

  • आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटंस को दो बड़े झटके लगे थे. पहला झटका हार्दिक पांड्या के रुप में लगा था.  2 साल टीम की कप्तानी करने के बाद हार्दिक पांड्या अगले सीजन से पहले अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस लौट गए.
  • टीम को दूसरा झटका तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रुप में लगा. विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाला ये गेंदबाज इंजरी की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गया. शमी का विकल्प ढूंढना टीम के लिए बड़ी चुनौती है.

शुभमन गिल को मिली कप्तानी

  • हार्दिक पांड्या के मुंबई जाने के बाद गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त कर दिया था. इस युवा खिलाड़ी के लिए किसी बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी का ये पहला मौका है.
  • इससे पहले गिल को आईपीएल, घरेलू या फिर अंडर 19 क्रिकेट में बड़े मंच पर कप्तानी करते हुए नहीं देखा गया है.
  • शुभमन गिल को कप्तानी ऐसे समय में मिली है जब टीम चुनौती का  सामना कर रही है. वे कैसे इससे निपटते हुए एक संतुलित टीम (IPL 2024 GT Playing XI) तैयार करते हैं और बेहतर परिणाम देते हैं इस पर फैंस की नजरे हैं.

IPL 2024 GT Playing XI: ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

  • बात अगर गुजरात टाइटंस की प्लेइंग XI (IPL 2024 GT Playing XI) की करें तो शुभमन गिल के साथ ओपनिंग जोड़ीदार के रुप में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा नजर आ सकते हैं. ये दोनों पिछले  2 सीजन में भी ओपनिंग करते रहे हैं.
  • तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अनुभवी केन विलियमसन और चौथे नंबर पर पिछले सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज साईं सुदर्शन को मौका दिया जा सकता है.
  • पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ऑलराउंडर विजय शकंर, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया को बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है.
  • गेंदबाजी में राशिद खान, उमेश यादव, मोहित शर्मा की जगह लगभग तय है. नूर अहमद और स्पेंसर जॉनसन में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है.

गुजरात टाइंटस संभावित प्लेइंग XI

शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद/स्पेंसर जॉनसन, उमेश यादव, मोहित शर्मा.

ये भी पढ़ें- अपने पिता से भी 2 कदम आगे निकला राहुल द्रविड़ का बेटा, गेंदबाजों की लगाई क्लास, धाकड़ बल्लेबाजी का VIDEO वायरल

इन खिलाड़ियों की होगी अहम भूमिका

  • गुजरात टाइटंस की टीम (IPL 2024 GT Playing XI) में इस बार बेशक हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी नहीं दिखेंगे लेकिन ऐसा नहीं है कि इन दोनों के नहीं होने से टीम एकदम कमजोर हो गई है.
  • टीम के पास अभी भी ऐसे कई खिलाड़ी मौजूद हैं जो टीम को न सिर्फ जीत दिलाने बल्कि चैंपियन बनाने की क्षमता रखते हैं. ऐसे खिलाड़ियों में नए कप्तान शुभमन गिल, केन विलियमसन, साई सुदर्शन, राशिद खान, डेविड मिलर, विजयशकंर, राहुल तेवतिया का नाम अहम है.
  • इन खिलाड़ियों का पिछले सीजन में भी अच्छा प्रदर्शन रहा था. केन विलियमसन तो पहले मैच में ही इंजर्ड होकर बाहर हो गए थे लेकिन शुभमन गिल 17 मैचों में 890 रन बनाकर सीजन के टॉप स्कोरर थे.
  • साई सुदर्शन ने 8 मैचों में 362 रन बनाए थे जिसमें फाइनल में खेली 362 रन की पारी शामिल है.डेविड मिलर ने आईपीएल 2022 में 16 मैचों में 481 और आईपीएल 2023 में 16 मैचों में 459 रन बनाए थे.
  • विजय शकंर ने 14 मैचों में 301 रन बनाए थे. वहीं राशिद खान ने 17 मैचों में 130 रन बनाने के साथ ही 27 विकेट लिए थे.
  • अगर इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन इसी तरह रहा तो गुजरात शमी और हार्दिक की कमी को पीछे छोड़ते हुए बाकी टीमों को हैरान कर सकती है.

IPL 2024 के लिए गुजरात टाइटंस स्कवॉड

डेविड मिलर, शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी.साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज

ये भी पढ़ें- IPL 2024: चोटिल और बाहर हो चुके खिलाड़ियों को मिलेगी पूरी सैलरी या कितने की होगी कटौती? जानिए क्या है नियम

shubman gill Gujarat Titans IPL 2024 IPL 2024 GT Playing XI