IPL 2024 Full Schedule: क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज हो चुका है। 22 मार्च को एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला मुकाबला खेला गया था। आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने शेड्यूल के पहले चरण का ऐलान किया था। वहीं, अब बोर्ड ने दूसरे फेज के कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। आईपीएल 2024 के अगले चरण की 8 अप्रैल से शुरुआत होगी। तो आइए जानते हैं आईपीएल 2024 के पूरे शेड्यूल (IPL 2024 Full Schedule) के बारे में....
IPL 2024 Full Schedule: बीसीसीआई ने जारी किया पूरा शेड्यूल
- क्रिकेट फैंस को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था वह आ गया है। भारत में होने वाले आम चुनाव की वजह से बीसीसीआई के लिए कार्यक्रम तैयार कररकना मुश्किल हो रहा था।
- सोमवार को बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के पूरे शेड्यूल (IPL 2024 Full Schedule) की घोषणा कर दी है। इस बीच सबसे दिलचस्प बात यह रही कि आईपीएल का दूसरा चरण भारत में ही खेला जाएगा।
- विदेश में इसका आयोजन नहीं होगा। वहीं, प्लेऑफ़ के मुकाबलों के लिए अहमदाबाद और चेन्नई के मैदान को चुना गया है। 26 मई को चेन्नई का चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम ही फाइनल मैच की मजेबनी करेगा।
- आईपीएल 2024 में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इसमें से 70 ग्रुप स्टेज के मैच हैं, जबकि अंतिम चार प्लेऑफ़ के मुकाबले।
- आईपीएल 2024 का ग्रुप चरण (IPL 2024 Full Schedule) 19 मई तक चलेगा। रविवार को सीजन का आखिरी डबल हेडर मैच होगा। दोपहर में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत होगी, जबकि शाम में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का आमना-सामना होगा।
- बात की जाए क्वालीफायर मुकाबलों की तो 21 मई को शाम 7:30 बजे नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टडीयम में पहला क्वालीफायरमैच होगा। 22 मई को इस ग्राउंड पर एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा।
- दूसरे क्वालीफायर मैच के लिए चेन्नई का एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम का चयन किया गया है। 24 मई को यह भिड़ंत होगी। जबकि फाइनल मैच 26 मई को चेपोक में अंतिम और खिताबी मैच खेला जाना है।
IPL 2024 में MI से एक बार भिड़ेगी CSK
- गौरतलब है कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत एक बार ही होगी। दरअसल, आईपीएल के पहले चरण में मुंबई और चेन्नई का कोई भी मैच नहीं है। वहीं, दूसरे फेज में दोनों टीमों का एक बार ही आमना-सामना होना है।
- 14 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच खेला जाएगा। मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमें के बीच मैच होगा। इसके अलावा सीएसके को ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ खेलना है। 18 मई को चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा।
- मालूम हो कि आईपीएल 2024 के मुकाबले गुवाहटी और धर्मशाला में भी खेले जाएंगे, जोकि राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड है। दोनों स्टेडियम में दो-दो मैच खेले जाएंगे।
यहां देखें पूरा शेड्यूल -
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां