दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के 17वें सीजन (IPL 2024) का आगाज होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है. 22 मार्च से शुरू हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट का क्रिकेट प्रेमी बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 सीजन के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है. दुनियाभर के स्टार क्रिकेटर इस महाकुंभ में हिस्सा लेने को तैयार हैं तो कई खिलाड़ियों के लिए यह आखिरी सीजन भी हो सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं पांच ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में जो 2024 आईपीएल के बाद संन्यास ले सकते हैं.
1. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)
आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी के लिए 2024 आईपीएल आखिरी सीजन हो सकता है. वह आईपीएल 2024 के बाद खेल को अलविदा कह देंगे. 42 वर्षीय धोनी ने अपनी कप्तानी में पांच बार (2010, 2011, 2018, 2021, 2023) चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल का खिताब जीताया है. 'कैपटन कूल' धोनी ने अब तक 250 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.79 की औसत और 135.92 के स्ट्राइक रेट से 5082 रन बनाए हैं. उनके नाम आईपीएल में 24 अर्धशतक दर्ज है.
2. अमित मिश्रा (Amit Mishra)
41 साल के लेग स्पिनर अमित मिश्रा का आईपीएल करियर अपने अंतिम पड़ाव पर है. वह आईपीएल 2024 के बाद संन्यास ले सकते हैं. अमित मिश्रा वर्तमान में केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं. इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स, डेकेन चार्जस और सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं और काफी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक 161 आईपीएल मैच खेले हैं और 23.84 की औसत से 173 विकेट अपने नाम किए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/17 का है.
3. पीयूष चावला (Piyush Chawla)
मुंबई इंडियंस के लेग स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला आईपीएल 2024 के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं. 35 वर्षीय पीयूष चावला 179 विकेट के साथ आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वे आईपीएल में पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक 181 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.79 की औसत से 179 विकेट लिए हैं.
4. रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha)
2024 आईपीएल सीजन के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. 39 साल के साहा कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक 161 मैच खेले हैं और 24.98 की औसत से 2798 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 13 अर्धशतक भी जड़ा है.
5. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)
आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबजों में से एक दिनेश कार्तिक के लिए यह आईपीएल सीजन संभवत: आखिरी हो सकता है. 37 साल के दिनेश कार्तिक फिलहाल रॉयल चैलेंर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं. 2023 में उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया था और अब वह आईपीएल से भी रिटायरमेंट ले सकते हैं. कार्तिक अब तक आईपीएल में 242 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 25.81 की औसत और 132.71 के स्ट्राइक रेट से 4516 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- ये होगी आईपीएल 2024 की बेंच XI, जो किसी भी टीम को दे सकती है कड़ी टक्कर