IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरूआत हो चुकी है. धीरे- धीरे कारवां आगे बढ़ रहा है. फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. लेकिन, लोकसभा चुनावों के चलते आईपीएल के पूरे शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया था. बीसीसीआई ने सिर्फ पहले चरण के लिए शेड्यूल का ऐलान किया था जो कि 7 अप्रैल तक खेला जाएगा. हालांकि, BCCI ने एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबले को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. चलिए आपको बताते हैं 17वें सीजन का फाइनल मुकाबला हैदराबाद के विशाल नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में नहीं बल्कि इस शहर में खेला जाएगा.
IPL 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले का शेड्यूल आया सामने
- बीसीसीआई ने IPL 2024 का पहले चरण का ऐलान किया था जो कि 7 अप्रैल तक खेला जाएगा. इस दौरान कुल 21 मैच खेले जाएंगे.
- आईपीएल के लिए दूसरे चरण को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. फिलहाल बोर्ड ने आगे का कार्यक्रम घोषित नहीं किया है
- PTI रिपोर्ट्स की माने तो क्वालिफायर-1 नरेंद्र मोदी स्टेडियम, क्वालिफायर-2 चेपॉक में खेला जा सकता है. जबकि एलिमिनेटर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
- माना जा रहा है कि बीसीसीआई जल्द एलिमिनेटर मुकाबलों के वेन्यू का ऐलान कर सकती है. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.
यहां खेला जा सकता है IPL 2024 का फाइनल
- IPL 2024 के फाइनल पर सभी निगाहें रहने वाली है. क्रिकेट प्रेमी यह जानने के लिए काफी उत्साहित है खिताबी मुकाबला कहां आयोजित होगा?
- पिछले 2 सालों से आईपीएल का फाइनल मुकाबला हैदराबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट में खेला जा रहा है. इस बार फाइनल के वैन्यू चेंज होने के की पूरी संभावाए हैं.
- रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्नई का एम चिदंबरम चेपॉक स्टेडियम आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले की मेजबानी कर सकता है.
IPL Qualifiers, Eliminator and Final venue (PTI):
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 23, 2024
The Final - Chepauk Stadium.
Qualifier 1 - Narendra Modi Stadium.
Eliminator - Narendra Modi Stadium.
Qualifier 2 - Chepauk Stadium. pic.twitter.com/eczzta5Uw5
धोनी को मिल सकती है होम ग्राउंड से विदाई
- महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में एक है. उन्होंने IPL 2024 के शुरु होने ठीक पहले 24 घंटो पहले CSK कप्तानी छोड़ दी थी.
- चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी की जगह सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान बनाया गया.
- मीडिया रिपोर्ट्स की मानें 42 वर्षीय धोनी का यह आईपीएल सीजन हो सकता है. उनकी फेयरवेल विदाई को ध्यान में रखते हुए IPL 2024 का फाइनल मुकाबला चेपॉक रखे जाने का प्लान है.
- धोनी अपने आईपीएल करियर आखिरी मुकाबला होम ग्राउंड चेन्नई का एम चिदंबरम चेपॉक स्टेडियम में खेल सकते हैं. फैंस को धोनी को होम ग्राउंड पर खेलते देखने का मौका मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: “उन दोनों की वजह से…”, KKR से 20वें ओवर में हारने के बाद भड़के पैट कमिंस, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा ठीकरा