New Update
DC vs LSG: अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल का 65वां मुकाबला दिल्ली कैपिल्स और लखनऊ सुपर जॉयंट्स (DC vs LSG) के बीच खेला गया. डीसी ने पहले बल्लेबाजी निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए. वहीं इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए एलएसजी ने 9 विकेट पर 189 रन बनाए और दिल्ली ने इस मैच को 19 रनों से जीत लिया. आइए इस मुकाबले से जुड़े कुछ हाइलाइट्स (Match highlights) पर एक नजर डालते हैं.
DC vs LSG Highlights: दिल्ली कैपिटल्स – 208/4
DC vs LSG Highlights पावरप्ले – 1 से 6 ओवर || दिल्ली – 73/ 1
- दिल्ली कैपिटल्स के शुरूआत बेहद खराब रही. धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे फ़्रेज़र-मक्गर्क इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके. अरशद ख़ान के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर शून्य पर आउट हो गए.
- तीसरे ओवरो में अभिषेक पोरेल ने अरशद ख़ान के ओवरे में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रन बटौर लिए.
- दिल्ली ने पॉवर प्ले में 12.16 की औसत से 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन बनाए.
7 से 15 ओवर || दिल्ली – 136/3
- दिल्ली के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शाई होप नौवे ओवर की तीसरी गेंद पर रवि विश्नोई का शिकार हो गए. केएल राहुल की शानदार कैच के चलते उनकी पारी 38 रनों पर सिमेट गई.
- 11वें ओवर की पहली गेंद पर नवील उल हक को बड़ी सफलता मिली. उन्होंने अभिषेक पोरेल को 58 रनों पर कैच आउट करवा दिया.
- मोहिसिन खान ने 15 ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए सेट बल्लेबाड स्टब्स के सामने मात्र 4 दिए. दिल्ली ने 115 ओवरों में 136/3 रन बना सकी.
15 से 20 ओवर || दिल्ली – 131/3
- दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत अपने घर में सीजन का आखिरी मैच खेल रहे थे, लेकिन, इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके.
- पंत 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर नवीन उल का शिकार हो गए और 33 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा.
- ट्रिस्टन स्टब्स ने 19वें ओवर में दिल्ली की पारी को तेजी प्रदान करते हुए 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 19 रन बटौरे.
- दिल्ली निर्धारित 20 ओवरो में 208 रन बनाने में सफल रही.
DC vs LSG Highlights: लखनऊ – 189/9
DC vs LSG Highlights पावरप्ले – 1 से 6 ओवर || लखनऊ – 59/ 4
- टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे ईशांत शर्मा ने दिल्ली के लिए कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने पहले ओवर की 5वीं गेंद पर कप्तान केएल राहुल का विकेट चटका दिया. दिल्ली की दृष्टी से यह बड़ा विकेट था.
- ईशांत ने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर क्विंटन डीकॉक को 12 रनों पर चलता कर दिया. उन्होंने 24 रन के स्कोर पर LSG की सलामी जोड़ी को पवेलियन भेज गिया.
- स्पिनर गेंदबाद स्पिनर अक्षर पटेल ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर मार्कस स्टॉयनिस की गिल्लियां उड़ा दी.
- कप्तान ने 5वें ओवर में फिर गेंद ईशांत शर्मा को दी. उन्होंने दीपक हुड्डा को चारों खाने चित्त कर दिया.
- खराब बल्लेबाजी के चलते लखनई ने 6 ओवरों में 59 रनों पर 4 विकेच गंवा दिए.
7 से 15 ओवर || लखनऊ – 135/7
- लखनऊ के बल्लेबाज दिल्ली की गेंदबाजी के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. लेकिन, निकोलस पूरन ने धैर्य दिखाया, लेकिन, मुकेश कुमार के 12वें ओवर में 61 रन बनाकर आउट हो गए.
- कुलदीप यादव को शुरूआत में विकेट नहीं मिला. लेकिन, उन्होंनं शानदाक कम बैक करते हुए 15वें ओवर में क्रुणाल पांड्या को चलता कर दिया. लखनऊ की टीम ने 15 ओवर में सिर्फ 135 रन ही बना सकी .
15 से 20 ओवर || लखनऊ – 189/9
- लखनऊ की टीम को आखिरी 5 ओवरों में जीत के लिए 24 गेंदों में 60 रन चाहिए थे. सभी सेट बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. लेकिन,अरशद और युधवीर ने अंत में फाइट दिखाई.
- अरशद ख़ान खलील के 17वें ओवर में 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 18 रन बटौरे. लेकिन, आखिरी गेद पर युद्धवीर को चलता कर दिया.
- वहीं अंत में दिल्ली ने इस मैच को 19 रनों से अपने नाम कर लिया.