89 पर ऑल आउट का बदला लेगी गुजरात, या दिल्ली फिर थमा देगी मात, जानिए पिच-मौसम समेत मैच की सभी जानकारी

Published - 23 Apr 2024, 11:27 AM

DC vs GT: 89 पर ऑल आउट का बदला लेगी गुजरात, या दिल्ली फिर थमा देगी मात, जानिए पिच-मौसम समेत मैच की स...

DC vs GT: आईपीएल 2024 का 40वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस ( DC vs GT) के बीच होगा. यह मैच 24 अप्रैल को दिल्ली के मैदान अरूण जेटली स्टेडियम में शाम साढे सात बजे खेला जाएगा. दिल्ली की टीम को पिछले मुकाबले में इस मैदान पर हाल मिली थी. लेकिन पंत की पूरी कोशिश होगी कि वह इस मैच में विजयी हासिल करें. लेकिन, गुजरात की टीम पंजाब को हराकर आ रही है. गिल अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे. आइए DC vs GT मैच से पहले जान लेते हैं हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में...

दिल्ली का किला कौन करेगा फतह ?

  • दिल्ली में खेले जाने वाले मुकाबले में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होगी. इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि दोनों टीमों में दिल्ली में अपनी जीत का झंडा कौन बुलंद करेगा?
  • डीसी के लिए यह मैच करो या मरो वाला होगा क्योंकि उनकी एक चूक दिल्ली को टूर्नामेंट की रेस बाहर करा सकती है. ऐसे में पंत एंड कंपनी की पूरी कोशिश होगी कि इस मैच को जीतकर टॉप-4 की उम्मीदों को जिंदा रखा जाए.

इन प्लेयर्स के बीच हो सकती है टक्कर

ऋषभ पंत बनाम राशिद खान

  • दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत अच्छी लय में चल रहे हैं. उन्होंने इस सीजन में काफी आक्रामक बल्लेबाजी की है. गुजरात के खिलाफ भी पंत की पूरी को कोशिश होगी की टीम के लिए अहम मुकाबले में विषेश पारी खेली जाए, लेकिन पंत अंत में बैटिंग लिए आते हैं. ऐसे में कप्तान गिल राशिद खान के ओवर बचाकर रखेंगे ताकि ऋषभ बड़ी हिट ना लगा पाए. अगर दोनों का आमना-सामना होता है तो एक अच्छी फाइट देखने को मिल सकती है.

डेविड मिलर बनाम कुलदीप यादव

  • गुजरात टाइटंस के के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर पर सबकी निगाहें रहने वाली है. हालांकि वह अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई खास कमाल दिखा नहीं पाए हैं. लेकिन, मिलर एक ऐसे खिलाड़ी कभी भी मैच का रूख पलटकर रख सकते है. दिल्ली उन्हें जल्द जल्द रोकना चाहेंगी. दिल्ली के बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप अच्छी लय में दिख रहे है. पिछले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट लिए थे. कुलदीप की फिरकी पर मिलर के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा.

क्या दिल्ली में बारिश देगी दस्तक

  • दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस ( DC vs GT) के बीच खेले जाने वाले मैच में मौसम मेहरबान रहने वाला है. फैंस को बिना किसी रूकावट के पूरा मैच देखने को मिलेगा. बारिश होने का दूर दूर कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. लेकिन इंद्र देवता कब बरस जाए इसका अनुमान लगाना काफी मुश्किल है.
  • मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बारिश CSK vs LSG मैच में खलल पैदा नहीं करेगीइस मैच में मौसम एक दम साफ रहने वाला है. बारिश होने की संभावना 10 फीसद जताई जा रही है जो बढ़ भी सकती है.जबकि अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री जा सकता है. वहीं हवा 14 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.

DC vs GT पिच रिपोर्ट

  • दिल्ली की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान पर हाइस्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. मैदान की बाउंड्री और मैदानों से काफी छोटी है. जिसकी वजह से बल्लेबाज चौके-छक्कों की झड़ी लगा सकते हैं.
  • यहां 200 रनों का आकंड़ा आसानी से छुआ जा सकता है. यहां पिछले मुकाबले में SRH ने 266 रन बनाए थे.
  • जबकि दिल्ली 199 रन ही बना सकी और 67 रनों से हार झेलनी पड़ी. लेकिन, बल्लेबाजों को यह नहीं भूलना होगा कि यहां स्पिनर्स को मदद मिलती है. वह अपनी फिरकी जादू दिखाते हुए बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं.

किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी?

  • अंत में बात करते हैं इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है. कौन टीम बाजी मार सकती है. बता दें कि दोनों टीमों आईपीएल में 3 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें दिल्ली को 1 और गुजरात को 2 जीत मिली है.
  • इन आंकड़ों को देखने के बाद गुजरात की टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है. क्या दिल्ली अपने गढ़ में मेजबान टीम को हरा सकती है. इसका फैसला 24 अप्रैल को हो जाएगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI कुछ ऐसी हो सकती है

दिल्ली कैपिल्स की संभावित प्लेइंग-XI: डेविड वार्नर, जैक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, खलील अहमद और मुकेश कुमार.

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-XI: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरूख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, संदीप वॉरियर और मोहित शर्मा.

यह भी पढ़े: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले खतरनाक फॉर्म में लौटे यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा समेत इन 3 खिलाड़ियों को श्रेय देकर जीता फैंस का दिल

Tagged:

shubman gill IPL 2024 rishabh pant dc vs gt DC vs GT match preview
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

GET IT ON Google Play