क्रिकेट फैंस इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण (IPL 2024) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में ऑक्शन के बाद अब फैंस की निगाहें आईपीएल 2024 के शेड्यूल पर टिकी हुई हैं। लेकिन अभी तक इसको लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई भी अपडेट नहीं मिल पाई है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से आईपीएल के शेड्यूल को लेकर बड़ी जानकारी मिली है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आईपीएल 2024 (IPL 2024) का पहला मैच कब खेला जाएगा?
इस दिन खेला जाएगा IPL 2024 का पहला मैच?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अभी तक आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शेड्यूल की घोषणा नहीं की है। कहा जा रहा है कि इस साल होने वाले चुनाव की तारीखें सामने आने के बाद ही बीसीसीआई कार्यक्रम का ऐलान करेगा। हालांकि, इस बीच शेड्यूल को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं।
इस बीच क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है आईपीएल 2024 का आयोजन 22 मार्च से किया जा सकता है, जबकि फाइनल मुकाबला 26 मई को खेले जाने की संभावना है। चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद ही कार्यक्रम की पुष्टि की जा सकेगी। बता दें कि बीसीसीआई पूरी कोशिश कर रहा है कि आईपीएल 2024 के सभी मुकाबले भारत में ही खेले जाए।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पड़ेगा आईपीएल 2024 पर असर!
अगर बीसीसीआई आईपीएल 2024 (IPL 2024) का आयोजन 22 मार्च से 26 मई के बीच करता है तो संभावना है कि इसका असर टूर्नामेंट पर पड़ सकता है। दरअसल, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में शुरू होगा। ऐसे में विदेशी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीमों से जुड़ना चाहेंगे, जिसके लिए वह सीजन के बीच से बाहर होने का फैसला कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए फ्रेंचाइजी भी खिलाड़ियों को मना नहीं कर सकती। इसलिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 की वजह से आईपीएल 2024 प्रभावित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां