फैंस के लिए आई बुरी खबर, इस वजह से अचानक रद्द हुआ IPL 2024, खबर जान सदमे में हैं फैंस

Published - 21 Oct 2023, 06:27 AM

ipl 2024 can be organized outside india due to general elections 2024

IPL 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी (BCCI) इन दिनों विश्व कप मे बिजी है. अगले साल IPL 2024 का 17वां सीजन खेला जाना है. फैंस दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग का हर साल की तरह इस भी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जिसका शुभारंभ मार्च-अप्रैल में शुरु हो सकता है. मगर इससे पहले फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. IPL 2024 को लेकर रद्द होने की खबरों ने फैंस के बीच सनसनी मचा दी है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

क्या रद्द हो जाएगा IPL 2024

IPL 2024
IPL 2024

भारत में क्रिकेट को एक त्योहार की तरह सेलिब्रेट किया जाता है. हर साल आईपीएल में फैंस स्टेडियम में भारी तादात में पहुंचते हैं. उन्हें अपने पसंदीदा खिलाड़ी को लाइव खेलते हुए देखना अच्छा लगता है. लेकिन IPL 2024 में फैंस को मैच देखने के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है. फैंस के मन में ऐसे सवाल उठ रहे थे कि क्या इस साल आईपीएल 2024 रद्द हो सकता है. लेकिन, अब इस लीग को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है कि बीसीसीआई द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन भारत के बाहर आयोजित कराया जा सकता है.

मीडिया मेंखबरें है कि शेड्यूल में भी बदलाव किया जा सकता है. इस मुख्य कारण है यह कि आईपीएल 2024 के 22 मार्च को शुरू होने और 19 मई को खत्म होने की संभावना है. इस दौरान भारत के आम चुनाव मई में अलग-अलग चरणों में शुरू होंगे. जिसके मद्देनजर IPL 2024 को विदेश में शिफ्ट किया जा सकता है.

इस साल दिसंबर में हो सकता है ऑक्शन

IPL 2022

आईपीएल के 16 सीजन खेले जा चुके हैं. इस साल आईपीएल का 17वां संस्करण है. आगामी सीजन से पहले सभी टीमों को रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची सूची बीसीसीआई को सौंपंनी होगी. जैसा कि आप जानते हैं कि आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन होना है.

फिलहाल अभी तक तारीखे सामने नहीं आई है माना जा रहा है कि दिसंबर और जनवरी के पहले सप्ताह में नीलामी का आयोजन हो सकता है. पिछले साल धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2023 का खिताब अपने नाम किया था. धोनी ने आईपीएल में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है. दोनों टीमें 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है.

यह भी पढ़ें: “ये तो विराट के नाखून बराबर भी नहीं”, 368 के रनचेज में बाबर आजम हुए फ्लॉप, तो भारतीय फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

Tagged:

bcci IPL 2024 Indian Premier League 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.