IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग किसी भी खिलाड़ी के करियर को बनाने और खत्म करने के लिए काफी अहम लीग मानी जाती है. अगर सीजन में किसी खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो वो टीम इंडिया में जगह बना लेता है या वापसी कर लेता है लेकिन अगर प्रदर्शन खराब रहा तो फिर उसकी टीम से छुट्टी हो जाती है.
IPL 2023 में अच्छे प्रदर्शन के बाद यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह जहां भारतीय टीम में स्थापित हो गए हैं वही खराब प्रदर्शन के बाद दीपक हुड्डा को बाहर होना पड़ा. IPL 2024 में तीन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रहेगी. अगर प्रदर्शन अच्छा रहा तो शायद उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका मिले. आईए जानते हैं कौन हैं ये 3 खिलाड़ी...
शिखर धवन
सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. बीसीसीआई ने उन्हें अब सेंट्रल कांट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया है. उन्हें एशिया कप और विश्व कप में भी नजरअंदाज किया गया था. धवन का IPL में अच्छा प्रदर्शन रहता है. वे फिलहाल पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. पिछले सीजन भी उन्होंने 11 मैचों में 373 रन बनाए थे. लेकिन उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला. 38 वर्षीय धवन के लिए IPL 2024 में असाधारण प्रदर्शन कर टीम में वापसी का आखिरी मौका है. अगर वे चूके तो फिर उनके लिए भारतीय टीम का रास्ता पूरी तरह बंद हो जाएगा.
उमेश यादव
तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें भी सेंट्रल कांट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है और रणजी ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह नहीं दी गई.
IPL 2024 के लिए हुई नीलामी में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 5.8 करोड़ में खरीद उनके करियर में जान फूंकी है. अगर वे आगामी सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर सके तो राष्ट्रीय टीम में वापसी कर सकते हैं लेकिन अगर उनका प्रदर्शन साधारण रहा तो फिर टीम इंडिया के साथ अगले सीजन उनके साथ IPL का कॉन्ट्रैक्ट भी जा सकता है.
पृथ्वी शॉ
युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने 2018 में अपने डेब्यू टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक ठोक करियर का दमदार आगाज किया था लेकिन उसके बाद उनके फॉर्म में गिरावट आई और वे टीम से बाहर हो गए. लंबे समय तक उनका घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन खराब रहा और IPL 2023 में भी वे फ्लॉप रहे लेकिन पिछले एक साल में घरेलू क्रिकेट में उन्होंने रन बनाए हैं अगर उस अच्छी फॉर्म को वे IPL 2024 में वे दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी दुहरा सके तो उनके लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी का मौका बन सकता है.
ये भी पढ़ें- इस ऑलराउंडर खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, सट्टेबाजी में फंसा पूरा परिवार, जल्द होगी गिरफ्तारी
ये भी पढ़ें- यशस्वी या शुभमन नहीं विराट कोहली की जगह खाने का दम रखता है ये खूंखार खिलाड़ी, राहुल द्रविड़ से है खास रिश्ता