IPL 2024 के लिए BCCI ने दूसरे फेज के शेड्यूल का किया ऐलान, इन 11 शहरो में ले सकते हैं मैच का आनंद, यहां देखें लिस्ट  

author-image
Rubin Ahmad
New Update
BCCI ने दूसरे फेज का शेड्यूल किया जारी, इन 11 शहरो में फैन पार्क का उठाया जा सकता है लुफ्त  

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने लोकसभा के चुनावों को ध्यान में रखते हुए IPL 2024 के पहले 17 दिन का शेड्यूल ही जारी किया था. कुछ दिनों पहले ही BCCI ने IPL 2024 का पूरा शेड्यूल जारी किया था. बता दें कि पहले फेस में 15 फैन पार्क का शेड्यूल जारी किया गया था. वहीं अब BCCI ने 7 अप्रैल को दूसरे फेस के लिए फैन पार्क का ऐलान कर दिया. ये सभी भारत के इन 11 राज्यों में खेले जाएंगे.

BCCI ने दूसरे फेज का शेड्यूल किया जारी

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने दूसरे फेस के लिए फैन पार्क (Fan Park 2024) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया हैं. जो कि 7 अप्रैल, 2024 के बाद भारत के विभिन्न राज्यों और शहरों में होने वाला है. BBCI ने पहलेआईपीएल के 17वें संस्करण के दौरान 50 टाटा आईपीएल फैन पार्क 2024 की मेजबानी करने की घोषणा की थी.
  • क्योंकि, इससे पहले टाटा आईपीएल फैन पार्क 2024 के पहले दो हफ्तों के लिए शेड्यूल जारी किया था. वहीं अब दूसरे फेस के लिए फैन पार्क के शेड्यूल सबके सामने आ चुका है.

इन 11 राज्यों में फैन पार्क शुरू होंगे

  • हर वीकेंड भारत के अलग-अलग शहरो फैन पार्क का होंगे. 22 मार्च, 2024 से 7 अप्रैल, 2024 तक हर सप्ताहांत 5 अलग-अलग शहरों में एक साथ पांच फैन पार्क होंगे और कोल्हापुर, वारंगल, हमीरपुर, भोपाल और राउरकेला में 13 अप्रैल और 14 अप्रैल से फिर से शुरू होगी.
  • इस दौरान पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा, कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स से होगा और मुंबई इंडियंस वानखेड़े स्टेडियम में एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की मेजबानी करेगी.
  • सीज़न के आखिरी 5 फैन पार्क 24 मई, 2024 (क्वालीफायर 2) और 26 मई, 2026 (फाइनल) को आगरा, वडोदरा, तुमकुर, तेजपुर और गोवा में आयोजित किए जाएंगे.

इससे पहले साल 2015 में हुई थी शुरूआत

  • BCCI फैन पार्क का कॉन्सेप्ट पहले भी IPL 2015 में आजमा चुका है. बीसीसीआई ने खेल को दुनिया भर और देश भर मेंअपने दृष्टिकोण को जारी रखा और उस पर खरा उतरते हुए.
  • यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रशंसकों को फैन पार्क में एक शानदार अनुभव हो, जहां क्रिकेट प्रेमी लाइव एक्शन देखेंगे. इस दौरान संगीत, माल, फूड कोर्ट, खेल और आईपीएल के आधिकारिक प्रायोजकों द्वारा कुछ मनोरंजक गतिविधियों खुल कर इंजॉय कर सकते हैं.
  • हर साल IPL टूर्नामेंट बड़ा होता जा रहा है और फैन पार्क भी बढ़ रहे हैं और फैन पार्क में आने वाले लोग इसके लिए पात्र होंगे. अपनी पसंदीदा आईपीएल टीम, खिलाड़ी और क्रिकेट के खेल के प्रति अपना प्यार दिखाकर अपने फैन मोमेंट को प्रदर्शित करें.

यह भी पढ़े; प्रैक्टिस में ऋषभ पंत को देख रोहित शर्मा ने किया जमकर ट्रोल, विकेटकीपिंग का भी उड़ाया मजाक, VIDEO वायरल

bcci IPL 2024 Fan Park 2024