हार्दिक की कमी पूरी करने के लिए आशीष नेहरा ले आए भारत का बेन स्टोक्स, 7.40 करोड़ की बोली लगाकर गुजरात में किया शामिल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2024 Auction: हार्दिक की कमी पूरी करने के लिए आशीष नेहरा ले आए भारत का बेन स्टोक्स, 7.60 करोड़ की बोली...

IPL 2024 Auction: आईपीएल के 17 वें सीजन यानी IPL 2024 के लिए हुई नीलामी (IPL 2024 Auction) में  कई खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी है. नीलामी में खतरनाक ऑलराउंडर और विस्फोटक बल्लेबाज माने जाने वाले खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने खूब पैसे लुटाएं है. नीलामी में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जिन्हें पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया था. उन्हें अच्छी कीमत मिली है. वे अब इस टीम के साथ खेलते नजर आएंगे.

IPL 2024 Auction: अब इस टीम से खेलेंगे शाहरुख

Shahrukh Khan Shahrukh Khan

28 साल के खतरनाक बल्लेबाज शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को पंजाब किंग्स ने 2021 में 5.25 करोड़ में खरीदा था जिसे 2022 में 9 करोड़ कर दिया था. लेकिन 3 सालों में शाहरुख का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा जिस वजह से टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. नीलामी (IPL 2024 Auction) में शाहरुख ने अपना बेस प्राइस 40 लाख रुपये रखा था.

उनकी हीटिंग क्षमता को देखते हुए नीलामी में एक बार फिर पंजाब किंग्स (PBKS) ने उनके लिए तगड़ी कोशिश की लेकिन उनके बीच में आ गई गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans). शाहरुख के लिए पंजाब और गुजरात के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में गुजरात ने शाहरुख को 7.40 करोड़ में अपने साथ जोड़ा.

IPL करियर

Shahrukh Khan Shahrukh Khan

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपने IPL करियर की शुरुआत 2021 में पंजाब किंग्स के साथ की थी. 3 सालों में इस खिलाड़ी 33 मैच खेले जिसकी 31 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए 426 रन बनाए. उनके नाम एक भी अर्धशतक नहीं है. वे खतरनाक बल्लेबाज हैं इस बात का अंदाजा उनकी बाउंड्री लगाने की क्षमता से दिखता है. शाहरुख के नाम IPL में 26 चौके और 28 छक्के हैं. छक्के लगाने की क्षमता की वजह से ही कम सफलता के बावजूद नीलामी (IPL 2024 Auction)  में उनकी मांग रही.

घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन

Shahrukh Khan Shahrukh Khan

पंजाब किंग्स ने बेशक नीलामी (IPL 2024 Auction) से पहले शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को रिलीज कर दिया था लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन रहा है. इसी वजह से गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के हेड कोच आशीष नेहरा आखिर तक शाहरुख के लिए मैदान में थे और उन्हें अपनी टीम के साथ जोड़ा.

शाहरुख खान घरेलू क्रिकेट तमिलनाडु की तरफ से बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं. 11 प्रथम श्रेणी मैचों में  592 रन और 3 विकेट, 47 लिस्ट ए मैचों में 902 रन और 3 विकेट, 83 टी 20 मैचों में  928 रन और 3 विकेट उनके नाम हैं. टी 20 में उनका बैटिंग स्ट्राइक रेट 133.52 है.

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के कप्तान बनाए जाने पर नाखुश हुए ये 3 खिलाड़ी, जल्द छोड़ सकते हैं मुंबई इंडियंस का साथ

ये भी पढ़ें- BCCI ने बनाया मस्त प्लान, क्रिकेट के मैदान पर होगी सचिन-सहवाग वापसी, इस लीग में खेलेंगे युवा समेत रिटायर्ड प्लेयर्स

ipl Shahrukh Khan IPL 2024 IPL 2024 Auction