ना बनाता रन, ना लेता है विकेट, फिर भी इस फ्लॉप खिलाड़ी पर प्रीति जिंटा ने लुटाए 8 करोड़ रुपये

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2024 Auction: ना बनाता रन, ना लेता है विकेट, फिर भी इस फ्लॉप खिलाड़ी पर प्रीति जिंटा ने लुटाए 8 करोड़ रुपये

IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें सीजन यानी IPL 2024 के लिए हुई नीलामी (IPL 2024 Auction) में  कई विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी है. नीलामी में खतरनाक ऑलराउंडर और विस्फोटक बल्लेबाज माने जाने वाले खिलाड़ियो पर सभी फ्रेंचाइजी दिल खोलकर पैसे लुटाएं है. नीलामी में खिलाड़ियों पर लग रही बोली इस बात को झूठला रही है कि ये मिनी ऑक्शन है. साउथ अफ्रीका के एक विस्फोटक बल्लेबाज को पंजाब किंग्स ने बड़ी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है।

IPL 2024 Auction: इस टीम से जुड़ा साउथ अफ्रीकी दिग्गज

Rilee Rossouw Rilee Rossouw

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज रिली रुसो (Rilee Rossouw) ने IPL 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा था लेकिन पिछले सीजन में आईपीएल और पीएसएल में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहने के बावजूद  दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ने उनमें रुचि दिखाई लेकिन अंत में  प्रीति जिंटा के मालिकाना हक वाली पंजाब ने 8 करोड़ में अपने साथ जोड़ा. रिली रुसो बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं और उनके जुड़ने से किंग्स की बल्लेबाजी काफी मजबूत हो गई है.

इस टीम ने किया था रिलीज

Rilee Rossouw Rilee Rossouw

आईपीएल 2023 में रिली रुसो (Rilee Rossouw) दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले थे. टीम में टॉप ऑर्डर के कई बल्लेबाजों के शामिल होने की वजह से उन्हें सिर्फ 9 मैच खेलने को मिले थे जिसमें उनके बल्ले से 209 रन निकले थे. सर्वाधिक स्कोर 82 नाबाद था. उनका स्ट्राइक रेट 148 से उपर का था. इसके बावजूद आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) से पहले उन्हें रिलीज करने का दिल्ली कैपिटल्स का फैसला हैरान करने वाला था.

IPL करियर

Rilee Rossouw Rilee Rossouw

रिली रुसो (Rilee Rossouw) का IPL करियर लंबा नहीं रहा है. वे दुनिया की इस सबसे महंगी टी 20 लीग में मात्र 14 मैच खेल पाएं हैं और 2 बार नाबाद रहते हुए उनके बल्ले से 262 रन निकले हैं. रुसो एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन दिल्ली कैपिटल्स उनकी क्षमता का पूरा इस्तेमाल नहीं कर सकी. ऐसे में देखना होगा कि आईपीएल 2024 नीलामी (IPL 2024 Auction) में मिली नई टीम रुसो की क्षमता का कितना उपयोग कर पाती है और वे मिले मौके का कितना उपयोग कर पाते हैं.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले चमकी श्रेयस अय्यर की किस्मत, अचानक बनाए गए कप्तान

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें

ipl Rilee Rossouw IPL 2024 IPL 2024 Auction