मनीष पांडे पर उनकी पुरानी फ्रेंचाईजी ने खाया तरस, बेस प्राइस खरीदकर दिया दूसरा जीवन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2024 Auction: मनीष पांडे पर उनकी पुरानी फ्रेंचाईजी ने खाया तरस, बेस प्राइस खरीदकर दिया दूसरा जीवन

IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें सीजन यानी IPL 2024 के लिए हुई नीलामी (IPL 2024 Auction) में कई खिलाड़ियों पर जमकर धन वर्षा हुई है. नीलामी में शामिल सभी फ्रेंचाइजी टीम में संतुलन के लिए बेहतर खिलाड़ियों की तलाश में हैं. यही वजह है कि प्रतिभावान और खुद को साबित कर चुके खिलाड़ियों के लिए टीमों के बीच  काफी होड़ दिख रही है.लेकिन इसका ठीक उल्टा मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज मनीष पांडे (Manish Pandey) के लिए रहा और उन्हें उनकी पुरांनी टीम ने बेस प्राइस पर ही अपने साथ जोड़ा।

IPL 2024 Auction: इस टीम से जुड़े मनीष पांडे

Manish Pandey Manish Pandey

मनीष पांडे (Manish Pandey) ने आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) में अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा था. पांडे मध्य़क्रम के अच्छे बल्लेबाज हैं और जरुरत के मुताबिक पारी को आगे बढ़ाने में माहिर माने जाते हैं. लेकिन बीते कुछ सीजन से मनीष उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में आगामी सीजन की नीलामी के पहले राउंड में अनसोल्ड जाने के बाद आखिरकार दूसरे राउंड में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनपर तरस खाया और बेस प्राइस पर अपने साथ शामिल कर लिया।

इस टीम ने किया था रिलीज

Manish Pandey Manish Pandey

मनीष पांडे (Manish Pandey) IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे लेकिन आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. मनीष का पिछले कई सीजन से IPL में प्रदर्शन उतार चढ़ाव भरा रहा है. यही वजह है कि कई बार उन्हें नीलामी से होकर गुजरना पड़ता है. बता दें कि IPL 2022 में पांडे लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे.

मनीष पांडे का IPL करियर

Manish Pandey Manish Pandey

मनीष पांडे (Manish Pandey) ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने IPL में शतक जड़ा था. 2009 में मात्र 20 साल की उम्र में शतक  लगाने के साथ ही मनीष पांडे की लोकप्रियता रातों रात पूरे देश में हो गई थी और उसके बाद वे IPL के बड़े खिलाड़ियों में गिने जाने लगे. बैंगलोर, कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ और दिल्ली की तरफ से खेल चुके पांडे ने 170 IPL  मैचों की 158 पारियों में 29.07 की औसत से 1 शतक और 22 अर्धशतक लगाते हुए 3808 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 114 रन है.

ये भी पढ़ें- विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में विराट कोहली बना ये 25 साल का खिलाड़ी, 98 की स्ट्राइक रेट से ठोके 116 रन

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें

ipl manish pandey IPL 2024 IPL 2024 Auction