KKR ने निकाला तो इस टीम ने दिया सहारा, IPL 2024 में गिरते-पड़ते बिके लॉकी फर्ग्यूसन, इस फ्लॉप टीम ने खेला दांव

author-image
Pankaj Kumar
New Update
KKR ने निकाला तो इस टीम ने दिया सहारा, IPL 2024 Auction में गिरते-पड़ते बिके लॉकी फर्ग्यूसन, इस फ्लॉप टीम ने खेला दांव

IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए हुई नीलामी (IPL 2024 Auction) में देशी और विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर धन वर्षा हुई है. उन खिलाड़ियों पर सभी फ्रेंचाइजियों में जंग दिखी जो गेंदबाजी के साथ ही आखिरी ओवरों में बड़ी हिट लगाने की क्षमता रखते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का नीलामी में जलवा रहा. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) को अच्छी कीमत पर इस टीम ने अपने साथ जोड़ा.

IPL 2024 Auction: इस टीम की जर्सी में दिखेंगे फर्ग्यूसन

Lockie Ferguson Lockie Ferguson

लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे लेकिन आईपीएल 2024 के लिए होने वाली नीलामी (IPL 2024 Auction) में उन्हें केकेआर ने रिलीज कर दिया था. जिसके बाद नीलामी में फर्ग्यूसन 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ उतरे थे. फर्ग्यूसन एक अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन इसके बावजूद नीलामी में उनके नाम पर सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दांव खेला और बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ लिया.

IPL करियर

Lockie Ferguson Lockie Ferguson

आईपील 2024 के लिए हुई नीलामी (IPL 2024 Auction) में RCB के साथ जुड़े 32 साल के लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने 2017 में इस लीग में डेब्यू किया था. शुरुआत से ही कोलकाता से जुड़े लॉकी फर्ग्यूसन को 2022 में गुजरात ने 10 करोड़ की बड़ी राशि में अपने साथ जोड़ा था फिर इसी कीमत पर कोलकाता ने 2023 में अपने साथ जोड़ा लेकिन पिछले सीजन वे सिर्फ 3  मैच खेल सके जिसमें उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. इस वजह से उन्हें रिलीज कर दिया गया. अबतक 38 मैचों में वे 37 विकेट ले चुके हैं.

टी 20 करियर पर एक नजर

Lockie Ferguson Lockie Ferguson

लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) ने अपने करियर में अबतक 136 टी 20 मैच खेले हैं. इसमें न्यूजीलैंड की तरफ से खेले गए 33 मैचों के अलावा आईपीएल सहित कई लीगों के टी 20 मैच भी शामिल हैं. कुल 136 मैचों में इस गेंदबाज ने 151 विकेट झटके हैं. उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन देकर 5 विकेट है. IPL में अबतक वे बड़ा कारनामा नहीं कर पाए हैं इसलिए  आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) में उनपर विश्वास दिखाने वाली       के लिए वे अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के कप्तान बनाए जाने पर नाखुश हुए ये 3 खिलाड़ी, जल्द छोड़ सकते हैं मुंबई इंडियंस का साथ

ये भी पढ़ें- BCCI ने बनाया मस्त प्लान, क्रिकेट के मैदान पर होगी सचिन-सहवाग वापसी, इस लीग में खेलेंगे युवा समेत रिटायर्ड प्लेयर्स

ipl Lockie ferguson IPL 2024 IPL 2024 Auction