IPL 2024 की नीलामी में चमकी किसान के बेटे की किस्मत, आशीष नेहरा ने बंपर बोली लगाकर गुजरात में शामिल

Published - 19 Dec 2023, 01:04 PM

IPL 2024 Auction में चमकी किसान के बेटे की किस्मत, आशीष नेहरा ने बंपर बोली लगाकर गुजरात में शामिल

IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 17 वें सीजन यानी IPL 2024 के लिए हुई नीलामी (IPL 2024 Auction) में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी है. IPL वैसे तो बल्लेबाजों की लीग मानी जाती है लेकिन नीलामी में गेंदबाजों पर भी खूब पैसे लुटाएं गए हैं. ऐसे खिलाड़ियों में युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी (Karthik Tyagi) भी शामिल हैं जिन्हें आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी में अच्छी कीमत मिली है.

IPL 2024 Auction: इस टीम की तरफ से खेलेंगे

Karthik Tyagi
Karthik Tyagi

कार्तिक त्यागी (Karthik Tyagi) को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 में 4 करोड़ में खरीदा था लेकिन IPL 2024 के पहले उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था. आईपीएल 2024 के लिए होने वाली नीलामी (IPL 2024 Auction) में इस 23 साल के गेंदबाज ने अपना बेस प्राइस 20 लाख रखा था. इस तूफानी गेंदबाज के लिए गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और कोलकाता के बीच बीड वॉर देखने को मिली लेकिन अंत में गुजरात टाइटंस ने 60 लाख रुपये में उन्हें अपने साथ जोड़ा.

IPL करियर

Karthik Tyagi
Karthik Tyagi

कार्तिक त्यागी (Karthik Tyagi) को 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने पहली बार 1.30 करोड़ में खरीदा था. 2023 में ये हैदराबाद से जुड़े थे. इस बीच इस तूफानी गेंदबाज ने महज 19 मैच खेले जिसमें उन्हें 15 विकेट हासिल हुए थे. पिछले सीजन इंजरी की वजह से वे सिर्फ 3 ही मैच खेल सके. आरआर टीम ने संतुलन न बन पाने की वजह से उन्हें रिलीज कर दिया. देखना अपनी नई टीम गुजरात (Gujarat Titans) के साथ ये तूफानी गेंदबाज क्या करिश्मा दिखलाता है.

घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर

Karthik Tyagi
Karthik Tyagi

अंडर ने क्रिकेट से लोकप्रियता हासिल करने वाले कार्तिक त्यागी (Karthik Tyagi) उत्तर प्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. 2 प्रथम श्रेणी मैचों में 3, 17 लिस्ट ए मैचों में 29 जबकि 32 टी 20 मैचों में 25 विकेट उनके नाम है. नीलामी में उन्हें गुजरात ने खरीद तो लिया है. देखना होगा कि वे IPL 2024 में कितना कमाल दिखा पाते हैं. बता दें कि कार्तिक ने इस साल खेली गई सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में 153 के स्पीड की गेंद फेंक फैंस और चयनकर्ताओं की नजर अपने तरफ खींची थी.

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के कप्तान बनाए जाने पर नाखुश हुए ये 3 खिलाड़ी, जल्द छोड़ सकते हैं मुंबई इंडियंस का साथ

ये भी पढ़ें- BCCI ने बनाया मस्त प्लान, क्रिकेट के मैदान पर होगी सचिन-सहवाग वापसी, इस लीग में खेलेंगे युवा समेत रिटायर्ड प्लेयर्स

Tagged:

IPL 2024 Auction Kartik Tyagi