IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए 19 दिसंबर 2023 को दुबई में नीलामी (IPL 2024 Auction) होने वाली है. इस नीलामी पर सबकी निगाहें हैं. सभी फ्रेंचाइजियों द्वारा खिलाड़ियों की रिलीज लिस्ट जारी करने के बाद उनकी पर्स वैल्यू काफी बढ़ गई है और दुबई में होने वाले मिनी ऑक्शन के ग्रैंड होने की उम्मीद है.
ऑक्शन के लिए अंतिम रुप से 333 खिलाड़ियों को ड्रॉफ्ट किया गया है. इसमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिसमें दो एसोसिएट देशों के खिलाड़ी हैं. कुल 77 स्लॉट खाली हैं यानी अधिकतम 77 खिलाड़ी नीलामी 10 टीमों द्वारा खरीदे जा सकते हैं. आईए जानते हैं कि नीलामी में भाग लेने जा रही सभी 10 फ्रेंचाइजियों की पर्स वैल्यू कितनी है और कितने स्लॉट उनके पास खाली हैं.
सीएसके (CSK)
IPL 2023 की विजेता महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपकिंग्स की पर्स वैल्यू 31.4 करोड़ है. टीम के पास 6 स्लॉट खाली हैं जिसमें 3 विदेशी खिलाड़ियों द्वारा भरे जाने हैं.
गुजरात टाइटंस (GT)
IPL 2022 की विजेता और IPL 2023 का फाइनल खेलने वाली गुजरात टाइटंस की पर्स वैल्यू 38.15 करोड़ है. टीम के पास 8 स्लॉट खाली हैं जिसमें 2 विदेशी खिलाड़ियों द्वारा भरे जाने हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की पर्स वैल्यू 32. 7 करोड़ है. टीम के पास 12 स्लॉट खाली हैं जिसमें 4 विदेशी खिलाड़ियों द्वारा भरे जाने हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
रॉयल चैलेंजर्स ने कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड किया था इसके बादस उसकी पर्स वैल्यू 23.25 करोड़ हो गई. टीम के पास 6 स्लॉट खाली हैं जिसमें 3 विदेशी खिलाड़ियों द्वारा भरे जाने हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
सनराइजर्स हैदराबाद की पर्स वैल्यू 34 करोड़ हैं. टीम के पास 6 स्लॉट खाली हैं जिसमें 3 विदेशी खिलाड़ियों द्वारा भरे जाने हैं.
पंजाब किंग्स (PBKS)
शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के की पर्स वैल्यू 29.1 करोड़ है. टीम के पास 8 स्लॉट खाली हैं जिसमें 2 विदेशी खिलाड़ियों द्वारा भरे जाने हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
केएल राहुल की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की पर्स वैल्यू 13.15 करोड़ है. टीम के पास 6 स्लॉट खाली हैं जिसमें 2 विदेशी खिलाड़ियों द्वारा भरे जाने हैं.
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
दिल्ली कैपिटल्स की पर्स वैल्यू 28.95 करोड़ है. टीम के पास 9 स्लॉट खाली हैं जिसमें 4 विदेशी खिलाड़ियों द्वारा भरे जाने हैं.
राजस्थान रॉयल्स (RR)
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की पर्स वैल्यू 14.5 करोड़ है. टीम के पास 8 स्लॉट खाली हैं जिसमें 3 विदेशी खिलाड़ियों द्वारा भरे जाने हैं.
मुंबई इंडियंस (MI)
IPL 2024 के लिए रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने वाली मुंबई इंडियंस की पर्स वैल्यू 17.75 करोड़ है. टीम के पास 8 स्लॉट खाली हैं जिसमें 4 विदेशी खिलाड़ियों द्वारा भरे जाने हैं.
ये भी पढ़ें- रोहित के साथ नाइंसाफी के बाद सचिन तेंदुलकर ने भी छोड़ दिया मुंबई इंडियंस का साथ! जानिए क्या है सच्चाई
ये भी पढ़ें- रवींद्र जडेजा की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें