IPL 2024 All Awards: आईपीएल 2024 (IPL 2024 All Awards) का फाइनल मुकाबला खेला जा चुका है. कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. केकेआर ने 10 साल के लंबे इंतजार के बाद तीसरी बार 26 मई खिताब जीतकर इतिहास रच दिया.
वहीं इस एतिहासक जीत के बाद खिलाड़ियों अवार्ड्स की बरसात हो गई. चलिए हम आपको इस आर्टिकल में सिलसिले बार पूरी जानकारी देंगे कि किस खिलाड़ी को कौन-सा अवार्ड (IPL 2024 All Awards) मिली और IPL 2024 पर्पल और ऑरेंज कैप किस प्लेयर्स के सर सजी ?
मिचेट स्टार्क बने प्लेयर ऑफ द मैच
- IPL 2024 का फाइनल मुकाबला केकेआर औ एचआरएच के बीच खेला गया. केकेआर को मिली जीत के हीरो तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क रहे.
- जिन्होंने 3 ओवरों में 14 रन देकर 2 बड़े विकेट अपने नाम किए.
ये युवा बना सीजन का इमर्जिंग प्लेयर
- नराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज नितीश रेड्डी ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया.
- इस युवा खिलाड़ी ने अपनी मुश्किल परिस्थितियों में अहम किरदार अदा किया औक 13 मैचों में 303 रन बनाए,
- जिसके लिए नितीश रेड्डी सीजन ऑफ इमर्जिंग प्लेयर के खिलाफ से नवाजा गया.
फेयरप्ले पुरस्कार SRH जीता
- IPL 2024 में रनअप रही सनराइजर्स हैदराबाद ने फेयरप्ले पुरस्कार जीता
हर्षल पटेल ने जीती पर्पल कैप
- पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने IPL 2024 में शानदार गेंदबाजी की और 14 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए. जिसकी वजह से उन्हें पर्पल कैप का विजेता चुना गया.
विराट कोहली ने जीती IPL 2024 ऑरेंज कैप
- RCB के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने 17वें सीजन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने 15 मैचों में 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 741 रन बनाए. जिसके लिए उन्हें IPL 2024 का ऑरेंज कैप विजेता घोषित किया गया.
सबसे ज्यादा छक्के लगाने का अवॉर्ड
- IPL 2024 में सर्वाधिक छक्कों का पुरस्कार अभिषेक शर्मा को मिला. जिन्होंने पूरे सीजन में 42 छक्के लगाए. बता दें कि आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय द्वारा लगाए गए सर्वाधिक सिक्स है.
IPL 2024 All Awards: मॉस्ट वैल्यूवल प्लेयर
- चैंपियन टीम केकेआर के ऑल राउडर सुनील नारायण को IPL 2024 मॉस्ट वैल्यूवल प्लेयर के खिताब से सम्मानित किया गया. उन्होंने पूरे सीजन में 488 रन और 17 विकेट अपने खाते में जोड़े.
- इससे पहले वह साल डेब्यू सीजन साल 2012 और 2018 में भी यह खिताब अपने नाम कर चुके हैं.
पिच और मैदान का पुरस्कार
- पिच और मैदान का पुरस्कार हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को जाता है
यहां जाने IPL 2024 बाद किस टीम को मिले कितने पैसे
टाइप टीम खिलाड़ी पुरस्कार राशि
विजेता कोलकाता नाईट राइडर्स 20 करोड़ रुपये
रनर-अप सनराइजर्स हैदराबाद 13 करोड़ रुपये
तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को भी मिला मोटा पैसा
- तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स को 7 करोड़ रुपये मिले.
- चौथे स्थान पर रहने वाली टीम रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोक को 6.5 करोड़ रुपये मिली.