IPL 2024: वो 5 खिलाड़ी जिनपर टीमों ने नहीं किया भरोसा, पर ऑक्शन में हुई पैसों की बारिश, अब टूर्नामेंट में मचाएंगे धमाल

author-image
Sanjeet Singh
New Update
IPL 2024

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है. इससे पहले आईपीएल 2024 के लिए दुबई में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में जमकर पैसों की बरसात देखने को मिली. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ रुपये के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए और 72 खिलाड़ियों के लिए 230 करोड़ रुपये खर्च किए गए. वहीं, फ्रेंचाइजियों ने कई ऐसे क्रिकेटर्स पर भी पैसों की बारिश की, जिन्हें पिछले सीजन खराब प्रदर्शन के बाद रिलीज कर दिया था. तो चलिए आपको बताते हैं पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिनपर फ्रेंचाइजियों ने रिटेन नहीं किए जाने के बावजूद नीलामी में ऊंची बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है.

  1. हर्षल पटेल (Harshal Patel) - 11.75 करोड़ रुपये

Harshal Patel Harshal Patel

भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रिलीज कर दिया था. पटेल ने 2022 और 2023 में आरसीबी के लिए खेलते हुए संयुक्त रूप से 33 विकेट लिए थे. इससे पहले वह आईपीएल 2021 में 32 विकेट के साथ आरसीबी के लिए पर्पल कैप जीता था. हालांकि, ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने हर्षल पटेल पर 11.75 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया, जिससे वह आईपीएल 2024 में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए. पंजाब को हर्षल से टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. बता दें कि, हर्षल पटेल आईपीएल में अब तक खेले 92 मैचों में 111 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 

  1. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) - 10 करोड़ रुपये

Shardul Thakur Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2024 आईपीएल की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था. उन्होंने आईपीएल 2023 में 11 मैचों में 10.48 की इकॉनोमी रेट से सिर्फ सात विकेट लिए थे. बाद में, 2024 की नीलामी में शार्दुल ठाकुर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया. बता दें कि, शार्दुल ने 86 आईपीएल मैचों में 9.16 की शानदार इकॉनोमी रेट से 89 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 34 पारियों में 140.2 की स्ट्राइक रेट से 286 रन बनाए हैं.

  1. रिले रोसौव (Rilee Russouw) - 8 करोड़ रुपये

Rilee Rossouw Rilee Rossouw

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रिले रोसौव ने 2023 आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए आठ मैचों में 148.23 की शानदार स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए थे, लेकिन दिल्ली फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले रिलीज कर दिया. हालांकि, आईपीएल 2024 की नीलामी में रिले रोसौव पर उंची बोली लगी और पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ रुपये की मोटी रकम में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. 

  1. उमेश यादव (Umesh Yadav) - 5.8 करोड़ रुपये

Umesh Yadav Umesh Yadav

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2024 आईपीएल नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था, क्योंकि उन्होंने 2023 आईपीएल में बेहद खराब प्रदर्शन किया था और आठ मैचों में सिर्फ एक विकेट लिए थे. हालांकि, गुजरात टाइटंस ने उमेश यादव पर भरोसा जताया और नीलामी में 5.80 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. बता दें कि, यादव ने 141 आईपीएल मैचों में 8.43 के इकोनॉमी रेट से 136 विकेट हासिल किए हैं. 2024 आईपीएल में उमेश यादव गुजरात टाइटंस की जर्सी में खेलते नजर आएंगे.

  1. यश दयाल (Yash Dayal) - 5 करोड़ रुपये

Yash Dayal Yash Dayal

आईपीएल 2023 में, कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह के बल्ले से एक ओवर में लगातार 5 छक्के खाने वाले तेज गेंदबाज यश दयाल को गुजरात टाइटंस ने रिटेन नहीं किया. जिसके बाद 2024 आईपीएल की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दयाल को 5 करोड़ रुपये में खरीदा. बता दें कि, उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज यश दयाल ने आईपीएल में 14 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 10.02 के इकोनॉमी रेट से 13 विकेट लिए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि यश दयाल आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए कितना अच्छा प्रदर्शन करेंगे. 

ये भी पढ़ें- ये हैं IPL इतिहास में 5 सबसे लंबे छक्के लगाने वाले खिलाड़ी, एक भारतीय गेंदबाज का नाम भी है शामिल

Yash Dayal IPL 2024