IPL 2024: यह है आईपीएल इतिहास के 10 सबसे बड़े रिकार्ड, जिन्हें तोड़ने के लिए लग जाएंगे 7 जनम

Published - 15 Mar 2024, 11:51 AM

IPL 2024

आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है. जिसके शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आईपीएल 2024 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेपॉक में होगा. 2008 से शुरू हुई इस कैश-रिच लीग के पिछले 16 सालों में कई रिकॉर्ड्स बने और टूटे हैं. हर सीजन कई नए रिकॉर्ड्स बनते रहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे बड़े रिकॉर्ड भी बने हैं, जिनका टूटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. तो आइए आज हम आपको ऐसे 10 बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं.

1. एक पारी में सबसे ज्यादा रन

आईपीएल इतिहास के एक मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम दर्ज है. गेल ने आईपीएल 2013 में आरसीबी के लिए खेलते हुए पुणे वारियर्स के खिलाफ महज 66 गेंदों में नाबाद 175 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 17 गगनचुंबी छक्के निकले थे, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

2. एक सीजन में सबसे ज्यादा रन

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम दर्ज है. उन्होंने 2016 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए एक सीजन में चार शतक और 7 अर्धशतकों के साथ कुल 973 रन बनाए थे. कोहली के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा.

3. बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ के नाम आईपीएल इतिहास का बेस्ट बॉलिंग फिगर दर्ज है. जोसेफ ने 2019 आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 3.4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी गेंदबाज के लिए बेहद मुश्किल है.

4. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच

CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम आईपीएल के इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. 2008 आईपीएल के पहले सीजन से ही धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने अब तक कुल 226 मैचों में टीम की कप्तानी की है, जिसमें से 133 मैचों में टीम को जीत दिलाई है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जो अब तक 158 आईपीएल मैचों में कप्तानी कर चुके हैं.

5. लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की स्वामित्व वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नाम आईपीएल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. केकेआर ने 2014-15 आईपीएल सीजन के दौरान लगातार 10 मैच जीते थे. इस रिकॉर्ड को तोड़ना भी काफी मुश्किल है.

6. सबसे ज्यादा प्लेऑफ

एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. आईपीएल के 16 सीजन में 12 बार सीएसके प्लेऑफ तक पहुंची है, जो अपने आप एक बड़ा रिकॉर्ड है. इस दौरान टीम ने 10 बार फाइनल में खेला है और पांच बार खिताब अपने नाम किया है.

7. सबसे ज्यादा हैट्रिक

अमित मिश्रा के नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. मिश्रा जी ने एक नहीं बल्कि 3-3 बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. उन्होंने 2008, 2011 और 2013 में हैट्रिक ली है. इस रिकार्ड को तोड़ना भी किसी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है.

8. एक मैच में सबसे ज्यादा मेडन

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नाम आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने का रिकॉर्ड दर्ज है. आईपीएल 2020 में आरसीबी के लिए खेलते हुए सिराज ने केकेआर के खिलाफ 3 मेडन ओवर डाला था, जिसे आज तक कोई गेंदबाज पार नहीं कर पाया है. इस दौरान उन्होंने तीन विकेट भी झटके थे.

9. सबसे बड़ी पार्टरनशिप

आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पार्टरनशिप विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है. 2016 आईपीएल में कोहली और डीविलियर्स ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी की थी, जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है.

10. सबसे तेज शतक

आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बोस क्रिस गेल के नाम है. आईपीएल 2013 में गेल ने पुणे वारियर्स के खिलाफ 175 रनों की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने महज 30 गेंदों में शतक पूरा कर सबको चौंका दिया था. आज तक कोई भी बल्लेबाज इस रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं पहुंच पाया है.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में सबसे ज्यादा फ्रेंचाजियों को लूटने वाले इन 5 खिलाड़ी पर रहेंगी दुनियाभर की निगाहें, एक को तो करोड़ों में तौल चुकी है ये टीम

Tagged:

MS Dhoni IPL 2024 Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.