Daryl Mitchell: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन का आयोजन आज यानि 23 दिसंबर को कोची में किया जा रहा है. जिसमें एक के बाद एक खिलाड़ियों पर बोली लगती हुई नज़र आ रही है. वहीं न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ डैरिल मिचेल को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया था. वह पिछले सीज़न आरआर के साथ ही थे. लेकिन रिलीज़ होने के बाद उन्होंने नीलामी के लिए अपना नाम 1 करोड़ रूपये के बेस प्राइस के साथ दर्ज कर दिया. हालांकि उन्हें इस साल के पहले राउंड में कोई भी खरीदार नहीं मिल सका है.
Daryl Mitchell को नहीं मिला कोई खरीदार
आपको बता दें कि कीवी टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) अब तक आईपीएल में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं. उन्हें खेलने का इतना मौका नहीं मिला है. लेकिन वह एक ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो बड़े-बड़े शॉट्स खेलने के साथ-साथ मैदान में गैप निकालना भी बखूबी जानते हैं।
आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के दौरान उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने बोली लगाना जरूरी नहीं समझा. मिचेल का अनुभव आगामी आईपीएल में हर टीम के लिए काफी ज़्यादा कारगर साबित हो सकता था. वह अपने अनुभव के चलते मध्य क्रम मज़बूती प्रदान कर सकते थे.. इतना ही नहीं बल्कि मिचेल 2-3 ओवर गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं. वह टीम का छठा गेंदबाज़ी विकल्प बनने के लिए बिल्कुल योग्य हैं.
ऐसा रहा है अब तक आईपीएल करियर
31 वर्षीय डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने पिछले साल ही आईपीएल में अपना डेब्यू राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए किया था.हालांकि उन्हें खेलने का इतना मौका नहीं मिला. वह सिर्फ 2 मैच ही खेल पाए जिसमें उन्होंने महज़ 33 रन बनाए और 1 भी विकेट नहीं लिया.
लेकिन मिचेल के आंकड़े न्यूज़ीलैंड के लिए काफी ज़्यादा शानदार हैं. उन्होंने खेले गए 41 अंतरराष्ट्रीय T20 मुकाबलों में 139.1 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 786 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं. वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी प्रदर्शन नाबाद 72 रन रहा है. साथ ही उन्होंने 7 विकेट भी झटके हैं.