IPL खेलने लायक भी नहीं बचा ये भारतीय खिलाड़ी, जल्द ही टीम इंडिया से भी दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता!

Published - 20 Apr 2023, 11:45 AM

LSG VS RR, yuzvendra chahal, युजवेंद्र चहल

IPL: आईपीएल 2023 का 26वां मैच 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ ने मेजबान टीम को 10 रन से हरा दिया। लखनऊ सुपरजायंट्स की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह पहली जीत थी। केएल राहुल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 154 रन बनाए। जीत के लिए मिले 155 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स का एक फ्लॉप खिलाड़ी अपनी ही टीम के लिए सबसे बड़ा विलेन बना। आइए आपको बताते हैं कौन है IPL का ये खिलाड़ी।

IPL 2023: युजवेंद्र चहल का बेहद खराब प्रदर्शन

आपको बता दें कि हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि राजस्थान के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) हैं। मालूम हो कि यूजी चहल का प्रदर्शन एक मैच में काफी अच्छा होता है तो वह अगले ही मैच में वो फ्लॉप हो जाते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए इस आईपीएल मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ। चहल ने इस मैच में 4 ओवर और 41 रन दिए। सबसे खराब स्थिति यह रही कि उन्हें इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिला। इसका खामियाजा राजस्थान रॉयल्स की टीम को हार से उठाना पड़ा ।

इंटरनेशनल करियर पर खतरा

IPL के अलावा युजवेंद्र चहल के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अपनी पिछली 8 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में सिर्फ 7 विकेट हासिल किए हैं. इनमें से 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों में ऐसा भी हुआ है कि युजवेंद्र चहल एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं। इस दौरान युजवेंद्र चहल ने भी रन लुटाए हैं। युजवेंद्र चहल अपने पिछले 5 वनडे मैचों में टीम इंडिया के लिए सिर्फ 3 विकेट ही ले पाए हैं।

इस दौरान उन्हें दो मैचों में गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला। युजवेंद्र चहल ने पिछले 5 वनडे में 67, 58 और 43 रन बनाए हैं। युजवेंद्र चहल की सबसे बड़ी कमजोरी है कि वह रनों को रोक नहीं पाते हैं । चहल के ऐसे प्रदर्शन को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि बहुत जल्द चहल का इंटरनेशनल करियर खत्म हो सकता है ।

Tagged:

team india IPL 2023 Yuzvendra Chahal युजवेंद्र चहल LSG vs RR
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर