इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स (Will Jacks) टी20 प्रारूप में धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए काफी मशहूर है. वो विस्फोटक बल्लेबाजी के दमपर कम गेंदों पर पूरा मैच पलटने का माद्दा रखते हैं. उन्होंने द हड्रेंड लीग में अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा था. वहीं इस विल जैक्स आईपीएल में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. उन्हें मिनी ऑक्शन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने 3.2 करोड़ की रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. जबकि उनका बेस प्राइज 1.5 करोड़ था.
Will Jacks की आईपीएल में हुई एंट्री
विल जैक्स (Will Jacks) स्पिन गेंदबाजी के साथ धुआंधार बल्लेबाजी फैंस का दिल जीता है. वहीं इस बार उनका जलवा आईपीएल में भी देखने को मिलेगा. उन्हें मिनी ऑक्शन ने बैंगलोर टीम ने 3.2 करोड़ की रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है.
उनके इस टीम के जुड़ने के बाद ऑलराउंडर की कमी पूरी हो सकती है. क्योंकि जैक्स बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में चैटोग्राम चैलेंजर्स के लिए लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने 11 पारियों में 41.40 के औसत से 414 रन बनाए थे. वहीं बीग बैश लीग और काउंटी क्रिकेट में जमकर रन बनाए हैं.
जैक के नाम टी-10 में है शतक बनाने का रिकॉर्ड
मात्र 60 गेंदों के के खेल में शतक बनाने का करिश्मा करना किसी सपने से कम नहीं होगा. क्योंकि टी20 में भी शकत लगाना कि इतना आसान नहीं होता है. मगर विल जैक्स (Will Jacks) ने टी10 में भी सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है.
जैक्स ने 2019 में लंकाशायर के खिलाफ प्री-सीजन टी-10 मुकाबले में मात्र 25 गेंदों में शानदार शतक जमाकर वाहवाही बटोरी थी। उन्होंने 30 गेंदों में 105* रन बनाए थे. ऐसे में आईपीएल में विल का आक्रामक अवतार देखने को मिल सकता है.
इस टीम ने खरीदा: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
मिली इतनी कीमत: 3.2 करोड़
बेस प्राइज: 1.5 करोड़
यह भी पढ़े: IPL 2023 Auction: डेविड मलान के नाम पर ऑक्शन रूम में छाई रही शांति, अनसोल्ड होकर करनी पड़ी संतुष्टि